Krishi Jagran: हावड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में किसान जागरुकता शिविर का शुक्रवार को आयोजन हुआ. इस शिविर में जमीन को उपजाऊ और खेती की उपज बढ़ाने के उद्देश्य से हुआ. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 50 किसानों ने भाग लिया. कृषि जागरण एवं सीईएटी स्पेशलिटी एंड IFFCO एमसी ने जगतबल्लबपुर में इस शिविर का आयोजन किया.
स्वस्थ शरीर के लिए भोजन में रसायनों को कम करना चाहिए यानी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, शिविर में कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इफको एमसी को कैसे लागू किया जाए, इस पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें- बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए यहां करें संपर्क, पढ़िए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इसके साथ ही इस शिविर में इस बात पर भी विस्तृत चर्चा हुई कि कैसे सीईएटी स्पेशलिटी खेती को और अधिक सुचारू बना सकते हैं. इस जागरूकता शिविर में प्रमुख कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया. उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए खेती के फायदे और नुकसान पर प्रकाश डाला.