RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 22 September, 2020 1:21 PM IST

कृषि बिल (Farm Bill) को लेकर देशभर में माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष जहां एक ओर जोरदार ढंग से प्रदर्शन कर रहा है. तो वहीं पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तार प्रदेश के किसान भी इन बिलों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पंजाब में 25 सितंबर को किसानों ने भारी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है. संसद में भी सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लगातार घेरा जा रहा है और हंगामा हो रहा है. चूंकि मुद्दा किसानों से जुड़ा है इसलिए कोई राजनीतिक दल खुद को उनका हितैषी साबित करने से चूकना नहीं चाहता. सरकार ने क्यों बदलाव किए हैं, उसे लेकर किसानों के मन में कई शंकाए हैं. इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर स्थिति साफ करने की कोशिश की है. 6 बड़े बिंदुओं पर सरकार ने 'झूठ' और 'सच' को सामने रखा है.

न्यूनतम समर्थन मूल्य का क्या होगा?

झूठ: किसान बिल असल में किसानों को न्यूरनतम समर्थन मूल्य  न देने की साजिश है.
सच: किसान बिल का न्यू नतम समर्थन मूल्यन से कोई लेना-देना नहीं है. एमएसपी दिया जा रहा है और भविष्य  में दिया जाता रहेगा.

मंडियों का क्या होगा?

झूठ: अब मंडियां खत्मज हो जाएंगी.
सच: मंडी सिस्टम जैसा है, वैसा ही रहेगा.

किसान विरोधी है बिल?

झूठ: किसानों के खिलाफ है किसान बिल.
सच: किसान बिल से किसानों को आजादी मिलती है. अब किसान अपनी फसल किसी को भी, कहीं भी बेच सकते हैं. इससे 'वन नेशन वन मार्केट' स्थालपित होगा. बड़ी फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके किसान ज्यानदा मुनाफा कमा सकेंगे.

बड़ी कंपनियां शोषण करेंगी?

झूठ: कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर बड़ी कंपनियां किसानों का शोषण करेंगी.
सच: समझौते से किसानों को पहले से तय दाम मिलेंगे लेकिन किसान को उसके हितों के खिलाफ नहीं बांधा जा सकता है. किसान उस समझौते से कभी भी हटने के लिए स्वनतंत्र होगा, इसलिए लिए उससे कोई पेनाल्टी. नहीं ली जाएगी.

छिन जाएगी किसानों की जमीन?

झूठ: किसानों की जमीन पूंजीपतियों को दी जाएगी.

सच: बिल में साफ कहा गया है कि किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह प्रतिबंधित है. समझौता फसलों का होगा, जमीन का नहीं.

किसानों को नुकसान है?

झूठ: किसान बिल से बड़े कॉर्पोरेट को फायदा है, किसानों को नुकसान है.
सच: कई राज्यों में बड़े कॉर्पोरेशंस के साथ मिलकर किसान गन्ना, चाय और कॉफी जैसी फसल उगा रहे हैं. अब छोटे किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा और उन्हें तकनीक और पक्के मुनाफे का भरोसा मिलेगा.

English Summary: Farm Bill: PM Modi enumerated the benefits of agricultural bills to farmers, know what is the truth and lies
Published on: 22 September 2020, 01:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now