नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 दिवसीय प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress Tradeshow) का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भाग लिया हैं और सभी ने इस प्रदर्शनी में अपने-अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए हुए हैं.
प्रदर्शनी का उद्देश्य (Objective of the exhibition)
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विचारों का निर्माण करना, स्थायी उद्योग संबंध बनाना, अग्रणी डिजिटल प्रौद्योगिकी और उत्पाद प्रवृत्तियों, विनिर्माण सेवाओं, क्षेत्रीय अंतर्दृष्टि और प्रभावशाली समाधान प्रदर्शित करना है. देखा जाए तो इस प्रदर्शनी का खास तौर पर जोर 5जी प्रौद्योगिकी और उससे जुड़ी सेवाओं पर है. ताकि लोगों को 5जी के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके.
प्रदर्शनी इस दिन तक रहेगी जारी
5जी की यह प्रदर्शनी सभी Visitors के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी. इस दौरान सभी व्यक्ति इस प्रदर्शनी में जाकर 5जी से जुड़ी अपनी सभी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं. इसमें जाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको प्रदर्शनी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर Visitors कार्ड दिया जाएगी. इसे दिखाकर ही आप इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में शामिल हो सकते हैं.
10 से अधिक देश शामिल
प्रगति मैदान के इस प्रदर्शनी में आपको 10 से अधिक देशों की भागीदारी, 300 वैश्विक वक्ताओं, 300 प्रदर्शकों, 1000 अंतरराष्ट्रीय मीडिया और 100000 आगंतुकों के साथ अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति देखने को मिलेगी. बता दें कि इस प्रदर्शनी की शुरुआत में रिलायंस जियो का शानदार स्टॉल लगा हुआ है, जिसमें आपको कई तरह के उपकरण देखने को मिलेंगे. इसके बाद आपको इसमें एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, सी डॉट और अन्य कई दूरसंचार कंपनियों के स्टॉल लगे हुए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था (security system)
इस प्रदर्शनी में सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है. इसमें पुलिस बल से लेकर कंपनी के अपने अलग बाउंस भी मौजूद है. ताकि प्रदर्शनी के दौरान हिंसा पर जल्द ही काबू पाया जा सके. इसके अलावा इसमें लोगों के बैठने की भी सुचारू व्यवस्था की गई है.
किसानों को मिलेगा डबल फायदा
5जी के आने से आम नागरिक के साथ-साथ देश के किसान भाइयों को भी अधिक फायदा मिलेगा. क्योंकि अब आने वाला समय 5जी का है और इसके आने के बाद किसानों को खेती से संबंधित सभी जानकारी तुरंत पहुंच जाएगी और यही नहीं 5जी से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से तरक्की होगी. 5जी सुविधा खेती-किसानी से लेकर अन्य कार्य में भी लाभकारी है.