अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर पशुधन प्रबंधन संस्थान और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) भारत सरकार ने ओजोन परत और पशुधन पर इसके प्रभाव पर वेबिनार के रूप में एक दिवसीय वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया.
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया और अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस समारोह का उद्घाटन किया. रूपाला जी ने इस बात पर भी बल दिया कि सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में विशेष रूप से पशुधन के स्वास्थ्य के क्षेत्र में गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी होनी चाहिए.
अन्य अतिथि वक्ताओं में डॉ. नीलॉय खरे सलाहकार और प्रमुख आउटरीच GOI, डॉ. के.के. सिंह सलाहकार और प्रमुख एग्रोमेट सर्विसेज भारत मौसम विज्ञान विभाग MoES GOI, डॉ जगवीर सिंह वैज्ञानिक / निदेशक MoES GOI, डॉ राम सनेही उपायुक्त (फसल), मंत्रालय थे. कृषि विभाग भारत सरकार, डॉ आरएस कुरील निदेशक सह कुलपति आईएचटी और सदस्य एनईपी 2020, प्रो डॉ आरके दोहरे एचओडी एक्सटेंशन शिक्षा एनडीयूएटी अयोध्या यूपी, एमसी डोमिनिक एडिटर इन चीफ कृषि जागरण एंड एग्रीकल्चर वर्ल्ड, सुश्री स्नेहा कुमारी रिसर्च माइक्रोबायोलॉजी विभाग रिम्स रांची, मयूर गौतम रिसर्च स्कॉलर जेएमआईयू, नई दिल्ली, डॉ प्रीति राय सहायक. प्रो. जूनियर साइंटिस्ट ILM (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) मीडिया पार्टनर कृषि जागरण.
कार्यक्रम में चंदर मोहन द्वारा पोल्ट्री फार्म पर एक वीडियो प्रस्तुतिकरण, डॉ रंजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर, पशुधन प्रबंधन संस्थान, सोनीपत का साक्षात्कार लिया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जैसे- ओजोन परत और पशुधन पर इसका प्रभाव, पशुधन प्रबंधन आदि.
इस मौके पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों और स्कूलों के अन्य कर्मचारियों द्वारा वार्ता/भाषण, नारा लेखन, ड्राइंग प्रतियोगिता और वृक्षारोपण प्रतियोगिता आयोजित करके स्कूली बच्चों में ओजोन विषय पर जागरूकता पैदा की गई. श्रीमती सरोज बाला, प्राचार्य, सर्वोदय विद्यालय लारसौली, मुरथल, हरियाणा. और कर्मचारियों और शिक्षकों ने पूरे दिल से भाग लिया.
श्रीमती निशा कुमारी, प्रधानाचार्य, सर्वोदय विद्यालय, मानसरोवर गार्डन, नई दिल्ली ने भी स्कूल के छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करके ओजोन परत पर जागरूकता पैदा करने में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. प्रत्येक स्कूल में 12 पुरस्कार विजेता थे.
डॉ आरएस कुरील, निदेशक और कुलपति बागवानी प्रौद्योगिकी संस्थान ने वेबिनार की कार्यवाही का संचालन किया और पशु प्रेमियों और इच्छुक लोगों के लाभ के लिए छोटे प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए पशुधन प्रबंधन संस्थान की भविष्य की योजना के बारे में जानकारी दी. मुर्गी पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाएं.