दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने दिया ट्विटर को झटका. एलॉन मस्क ने ट्विटर के 44 अरब डॉलर के प्रस्ताव को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया है. अब एलॉन मस्क ट्विटर नहीं खरीदेंगे. क्योंकि कंपनी ट्विटर पर नकली / धोखाधड़ी अकाउंट की पर्याप्त जानकारी मुहैय्या करने में विफल रही. तो वहीं ट्विटर ने कहा कि डील रद्द होने पर मस्क पर किया जाएगा मुकदमा.
एलॉन मस्क ने अप्रैल की शुरूआत में ट्विटर के 9.2 % शेयर खरीदें थे, 13 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया. ट्विटर ने मस्क को 54.20 अरब डॉलर्स का ऑफर दिया था. जिसमें उन्होंने 44 अरब डॉलर में खरीदने की शर्त ट्विटर के सामने रखी, जिसे ट्विटर द्वारा मान लिया गया.
क्यों हुई डील कैंसिल
एलॉन मस्क के मुताबिक ट्विटर द्वारा इस डील के दौरान एग्रीमेंट में कई तरह के प्रोविजन्स को तोड़ा गया है. एलॉन मस्क के वकील ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि " एलॉन मस्क ने इस डील को रद्द करने का फैसला किया है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि, ट्विटर ने उनके साथ किए इस डील के दौरान एग्रीमेंट को ब्रीच किया है. ट्विटर ने एलॉन मस्क के सामने गलत और मिसलीडिंग जानकारी रखी और एलॉन मस्क ने उनपर भरोसा कर लिया."
ट्विटर ने क्या कहा
ट्विटर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि हम इस डील को पूरा करना चाहते हैं और इसे पूरा कराने के लिए कोर्ट तक जाने की तैयारी कर रहे हैं. ट्विटर के चेयरमैन Bret Taylor ने ट्वीट किया कि "ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे."
चुकानी पड़ेगी पेनल्टी
रिपोर्ट्स की मानें तो अगर एलॉन मस्क, ट्विटर के इस डील को रद्द करते है तो उन्हें 1 बिलियन का पेनल्टी चुकानी होगी. अग्रीमेंट की मानें तो फिलहाल एलॉन मस्क के द्वारा ट्विटर को 1 बिलियन चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, अगर एलॉन मस्क के तरफ से किये गए दावे सही साबित होते हैं तो यह मामला बिलकुल ही उल्टा पड़ सकता है. अगर एलॉन के दावे सही साबित होते हैं तो फिर वे ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही, 15 लोगों की मौत और 45 लोग लापता
ट्विटर के शेयर्स पर गिरावट
एलॉन मस्क द्वारा डील तोड़े जाने की खबरें आने के बाद Tesla के स्टॉक में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई है तो वहीं दूसरी तरफ ट्विटर के शेयर्स में 5 प्रतिशत गिरावट देखी गयी.