Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 23 February, 2022 4:15 PM IST
दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022

देश की ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Organic India Private Limited)  ने जैविक खेती से करने वाले किसानों को धरती मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया. बता दें कि यह पुरस्कार दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022  के दौरान देश के किसान भाइयों को दिया गया है. यह पुरस्कार देश के सिर्फ 5 किसानों को दिया गया, जो अपने खेतों में जैविक तरीकों से खेती करके एक सफल किसान बनें. किसानों को यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य देश में जैविक खेती को मजबूत करना और बढ़ावा देना है.

आपको बता दें कि साल 2017 में इस पुरस्कार से नवाजे गए भारत भूषण त्यागी को साल 2019 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पुरस्कार का पहला स्थान गुजरात के जैविक खेती के करने वाले किसान नथानी उप्रेंदभाई दयाभाई को को दिया गया. साथ ही उन्हें पुरस्कार के साथ 5 लाख रूपए की धन राशि भी दी गई. वहीं दूसरा पुरस्कार कनार्टक के एक किसान मल्लेशप्पा गुलप्पा बिसरोट्टी को दिया गया. साथ ही इन्हें भी पुरस्कार के साथ 3 लाख रुपए की धनराशि दी गई.

उधर, वहीं तीसरा, चौथा और पांचवा धरती मित्र पुरस्कार कर्नाटक के देवराद्धी अगसनकोप्पा राजस्थान के रावत चंद और उर्मिल उर रूबी पारीक को प्राप्त हुआ. इन तीनों किसानों को भी एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी गई.

देश में जैविक खेती बड़े पैमाने (Organic farming on a large scale in the country)

आपको बता दें कि ऑर्गेनिक इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक सुब्रत दत्ता ने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि, देश में जैविक खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहीं नहीं यह खेती पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों का यह काम तारीफ के लायक है.

यह भी पढ़ेः किसानों के पास 5 लाख रुपये जीतने का मौका, जल्द करें आवेदन

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, किसानों को दिए गए धरती पुरस्कार से उनके साथ हमारे संबंध में सुधार होगा और साथ ही यह संबंध बेहद मजबूत होंगे. यह पुरस्कार एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों का जैविक खेती के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ किसानों की खेती के लिए नए प्रयोगों को दुनिया के सामने लाना है.

कब की गई धरती पुरस्कार की स्थापना (When was the Earth Award established?)

खेत में रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के बिना इस्तेमाल के फसलों का उत्पादन करना और साथ ही साथ खेती व मिट्टी की उर्वरक को बनाए रखने के लिए देश में जैविक खेती करने वाले किसानों को धरती पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इस धरती पुरस्कार की स्थापना ऑर्गेनिक इंडिया ने साल 2017 में की थी.

English Summary: During the Dadasaheb Phalke Film Festival, five farmers of the country got the Earth Award
Published on: 23 February 2022, 04:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now