सरकार ने आज यानि शुक्रवार को डॉ वी अनंत नागेश्वरन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कदम 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 पेश होने से कुछ दिन पहले आया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया है. वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन भी रह चुके हैं. वहीं, Krea यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं. इसके अलावा, वह 2019 से 2021 तक पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट टाइम सदस्य भी रहे हैं.
अगर उनकी योग्यता की बात करें तो उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है. वहीं उनके पास एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी है.