नया साल आने वाला है और इसकी ख़ुशी सभी को है, लेकिन 31 दिसंबर तक आपको कुछ ऐसे भी काम निपटाने होंगे, जिससे आपको अगले साल पछताना ना पड़ें. जी हां, आपको आज हम ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जो आपको 31 दिसंबर तक ख़त्म करने होंगे, वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. तो आइये जानते है कुछ अहम बातें:
इनकम टैक्स रिटर्न करें फाइल (File income tax return)
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, समय सीमा से पहले ITR फाइल करने से न सिर्फ आप पेनल्टी से बचेंगे, बल्कि और भी कई फायदे मिलेंगे. अगर आप नियत तारीख से पहले आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. अगर आपने समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया है, तो आपको नोटिस मिलने का डर नहीं है.
पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी है नॉमिनी (Nominee is necessary for PF account holders)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी पीएफ खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ने को कहा है. EPFO ने नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 तय की है. अगर आप 31 दिसंबर तक अपने पीएफ खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं, तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि EPFO की साइट पर जाकर आप यह काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं.
दरअसल, यह नियम इसलिए बनाया गया है, क्योंकि नामांकन करने से ईपीएफ सदस्य की मृत्यु होने पर पीएफ का पैसा, कर्मचारी पेंशन योजना (EPF) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) का लाभ आसानी से मिल जाता है.
फाइल ऑडिट रिपोर्ट (File audit report)
इस माह के अंत तक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करना भी अनिवार्य है. दरअसल, जिन कारोबारी पुरुषों की सालाना आय 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी दाखिल करनी होती है. आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म अभिनेता, वकील, तकनीशियन जैसे पेशेवरों को केवल 50 लाख रुपये से अधिक की आय पर ऑडिट रिपोर्ट देनी होती है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.
यह भी पढ़ें: New Year से पहले होगा मौसम में बड़ा बदलाव, पढ़िए अपने राज्य का हाल
होम लोन कम ब्याज पर उपलब्ध है (Home loan is available at low interest)
गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन में होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.50% कर दी है. यानी अब आप सस्ते दर पर होम लोन ले सकते हैं.
सबसे खास बात यह है कि नए लोन के अलावा नई ब्याज दर का फायदा दूसरे बैंक से ट्रांसफर किए गए होम लोन पर भी मिलेगा, लेकिन आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा आपको 31 दिसंबर तक मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो आप इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.