5 मई, 2024 रविवार के दिन धनेशा क्रॉप साइंस ने अपना पहला संस्थापक दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया. बता दें कि यह समारोह 1 से 6 मई, 2024 यानी की पूरे सप्ताह तक चला. इस दौरान धनेशा क्रॉप साइंस ने अपने सभी व्यापार भागीदारों का सम्मान किया. यह ये समारोह सहयोगात्मक भावना और साझा सफलताओं का प्रतीक हैं.
वही, 6 मई को टीम के साथ उत्सव के दौरान, प्रबंध निदेशक धर्मेश गुप्ता ने कंपनी के भागीदारों और हितधारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा "हमारा पहला संस्थापक दिवस न केवल हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाता है, बल्कि कृषि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि भी करता है. हम विश्व स्तर पर कृषक समुदायों के लिए विकास, सहयोग और सेवा की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं." समारोह के दौरान एमडी ने कहा "पारदर्शिता और कड़ी मेहनत आपको किसी संगठन में सफलता की ओर ले जाने के लिए एक बेहतरीन संयोजन है". उन्होंने अपनी टीम की सराहनीय टीम वर्क और एक नए उद्यम में अपना भरोसा रखने और कंपनी के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत करने की भावना की सराहना की.
कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने और टिकाऊ कृषि समाधानों को बढ़ावा देने की दृष्टि से स्थापित, धनेशा क्रॉप साइंस ने अपनी स्थापना के बाद से महत्वपूर्ण प्रगति की है. नया नाम होने के बावजूद हम धनेशा के बारे में बीते साल में खूब सुनते रहे हैं.
धनेशा क्रॉप साइंस के बारे में...
धनेशा क्रॉप साइंस ने बड़ी सहजता से बाजार और किसानों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति बना ली है. कंपनी के द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि कंपनी के लिए एक मजबूत नींव रखने और प्रतिस्पर्धा के मानकों को तोड़ने के लिए प्रेरक शक्ति रही है. कंपनी के पास पहले से ही सौ से अधिक कर्मचारियों का एक परिवार है जो पूरी दक्षता के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से कंपनी के लिए समर्पित हैं. धनेशा क्रॉप साइंस ने देश भर में 2000 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें: कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ ने ग्वार उत्पादन पर जागरुकता शिविर का किया आयोजन, किसानों को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारी
कंपनी ने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ मिलकर शाकनाशियों, कीटनाशकों, कवकनाशी, पीजीआर सहित उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का एक पोर्टफोलियो तैयार किया था और अब वह बेहतर कल के लिए जैव उर्वरक और जैव कीटनाशकों को शामिल करने के लिए इसका प्रसार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक कंपनी के द्वारा करीब 60 उत्पाद किसानों के लिए उपलब्ध है. भारत को उन्नत उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गठबंधन किया है.