पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके चलते कुछ राज्य इससे बहुत प्रभावित हुए. उसमें बंगाल और दिल्ली शामिल है.
बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली में डेंगू 525 दर्ज किए गए थे. तो वहीं बंगाल में मंगलवार को कुल 840 नए केस दर्ज किए गए. आंकड़ें देखें, तो पिछले साल भारत में कुल 1,64,103 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे.
डेंगू कैसे फैलता है?
हर मच्छर डेंगू नहीं होता है, डेंगू फैलाने वाले मच्छर में मादा मच्छर (मादा एडीज इजिप्टी) है. जिसके काटने से किसी भी व्यक्ति को डेंगू हो सकता है. इसके अलावा मच्छर यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को काट ले, तो उससे भी डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. इसका असर बीमारी से दो दिन पहले और बुखार खत्म होने के दो दिन बाद दिखता है. इतना ही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट की मानें, तो डेंगू के लक्षण गर्भवती मां के उसके बच्चे में भी फैल सकता है.
डेंगू के लक्षण
डेंगू के मुख्य लक्षणों में शामिल है बुखार आना, गंभीर सिरदर्द, ग्रंथियों में सूजन, मतली, उल्टी, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, और आंखों के पीछे दर्द होना.
इसके अलावा डेंगू के मरीजों के लिए शुरूआती 7 दिन बहुत ही संवेदनशील होते हैं.
डेंगू का उपचार
वैसे तो हर बीमारी के लिए मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद आवश्यक है. इसके अलावा डेंगू से ग्रसित मरीज को पर्याप्त आराम करना, हाइड्रेटेड रहना और डॉक्टरों की सलाह लेना बेहद आवश्यक है.
डॉक्टरों की सलाह से शरीर व मांसपेशियों में दर्द के लिए दर्द निवारक दवाई का सेवन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Side Effects of Eating Spinach: पालक ज्यादा खाते हैं तो अभी ही सावधान हो जाएं!
डेंगू के प्रति सावधानियां
मच्छर आमतौर पर बारिश के बाद ही पनपना शुरू होते हैं. जिसको देखते हुए लोग अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. ध्यान रहें कि आपके घर के कूलर, कंटेनरों में पानी जमा न हो. यदि है तो उसके 3-4 दिन कि अवधि में बदलते रहें. यह मच्छरों को अंडे देने से रोकेगा और मच्छरों के पनपने की आशंका भी कम रहेगी. ध्यान रहें कि आप ऐसे कपड़े पहने जिससे आपका पूरा शरीर ढका हो.