त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि आते ही बाजार में एक अलग ही रौनक आ जाती है. बाजार फूलों की रौनक से और खिलने लगे हैं. लोग बड़ी मात्रा में फूलों को खरीद रहे हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि मंडियों में फूलों की मांग काफी अधिक है.
बात करें गाजीपुर फूल मंडी की जहां पर नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही होलसेल और रिटेल ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके बाद फूलों की कीमतों में भी 4 गुना इजाफा हुआ है. जिसके देखते हुए फूलों की आवक में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इन फूलों की है अधिक मांग
जैसा कि नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, ऐसे में बाजार में गेंदे और गुलाब के फूलों की मांग बहुत अधइक रहती है. बात करें गाजीपुर मंडी की, तो यहां पर अधिक कीमत के बाद भी सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक पूरे 80 फीसदी फूलों की ब्रिकी हो जाती है. जिसके चलते फूलों की मांग बहुत बढ़ रही है.
5 गुना बढ़ी फूलों की मांग
बाजार व मंडियों में फूलों की मांग तकरीबन 3 से 5 फीसदी बढ़ गई है. वहां के दुकानदार का कहना है कि मंदिरों व पूजा के लिए रोजाना सैकड़ों किलो फूलों की खपत की जा रही है. थोक व्यापारियों का कहना है कि मंडियों में बहुत अधिक मांग आ रही है, मगर फूलों की खपत पूरी नहीं हो पा रही.
मंडी में फूलों के दाम
फूल |
दाम प्रति किलो ग्राम |
नवरात्र से पहले भाव |
गेंदा |
70-100 |
20-25 |
गुलाब |
90-100 |
60-70 |
गुलदावरी |
100-120 |
300-350 |
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: कहीं पंडाल, कहीं डांडिया तो कहीं रामलीला ने बढ़ाई दुर्गा पूजा की रौनक
डोडी |
300 |
300 |
रायबेल |
300-400 |
300-400 |
कनेर |
350 -400 |
350- 400 |