लोगों की सुरक्षा व जानवरों की देखरेख के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है, दरअसल, दिल्ली नगर निगम ने पालतू कुत्तों व बिल्लियों के लिए एक बेहतरीन पार्क बनाया है. इस पार्क में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.
लोगों की सुरक्षा व जानवरों की देखरेख के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है, दरअसल, दिल्ली नगर निगम ने पालतू कुत्तों व बिल्लियों के लिए एक बेहतरीन पार्क बनाया है. इस पार्क में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा तैयार किए गये. इस पार्क में पशुओं के टहलने से लेकर उनके मनोरंजन और अन्य कई तरह की सुविधा दी गई हैं. बताया जा रहा है कि इस पार्क में कुत्तों के जन्मदिन पार्टी और उन्हें तैरना सिखाने के लिए भी स्थान बनाए गए हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने जानवर को इसमें सरलता से घुमा सकते हैं, तो इसमें एंट्री करना इतना आसान नहीं है.
दिल्ली नगर निगम द्वारा तैयार किया गया यह पार्क जंगपुरा (Jangpura) में बनाया गया है. यह पार्क 0.6 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है. इसमें लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग भी बनाई गई है और साथ ही जानवरों की गतिविधियां को भी ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थान दिया गया है.
सर्वे से पता चला है कि दिल्ली में जानवरों को टहलाने व उनके शारीरिक कार्यों से संबंधित एक्टिविटी के लिए लोगों के पास पर्याप्त स्थान नहीं है. देखा जाए तो कुछ लोग पर्याप्त स्थान न होने की वजह से जानवरों को नहीं पालते हैं. कुछ केस में तो यह भी पाया गया है कि जानवर एक ही स्थान पर पूरे दिन रहने के कारण चिड़चिड़े हो जाते हैं, जो दूसरे लोगों के लिए फिर खतरा बन जाते हैं. इससे बचने के लिए पशुओं को पार्क या फिर आपने देखा भी होगा की कुछ लोग अपने पशुओं को अपने साथ कई स्थानों पर ले जाते हैं, जैसे कि मॉल, मार्किट या फिर अपने प्रियजनों के घर उन्हें घूमने ले जाते हैं.
इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली नगर निगम ने इस पार्क को तैयार किया है.
इन जानवरों को मिलेगी पार्क में एंट्री
दिल्ली नगर निगम के इस पार्क में कुछ चुनिंदा पशुओं को ही प्रवेश मिलेगा. पशुओं की एंट्री को लेकर नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि पशुओं का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इस पार्क में सिर्फ वहीं लोग अपने पालतू पशुओं को ले जा सकते हैं, जिन्होंने पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया हुआ है. इसके अलावा आपके पशुओं को रेबीज का डोज भी दिया होना चाहिए. अन्यथा आप इस पार्क में नहीं जा सकते हैं.
बीमार पशुओं को नहीं मिलेगी एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आपके पशु को किसी तरह की बीमारी है, तो स्वच्छता व अन्य पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके पशु को प्रवेश नहीं मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पार्क में पशुओं के मल को उठाने के लिए भी डिस्पेंसर लगाए गए हैं. ताकि आप तय स्थान पर मल को डाल सके.
खाने-पीने तक की मिलेगी सुविधा
इस पार्क में पशुओं के खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया है. जानवरों से जुड़ी तमाम वस्तुएं के लिए इसमें स्टोर भी बनाए गए हैं, जिसमें आपको सही दर पर पशुओं के उत्पाद प्राप्त होंगे. बताया जा रहा है कि इस पार्क में आने वाले समय में टीकाकरण व उपचार क्लिनिक भी खोलें जाएंगे.
किन पशुओं पर लगेगा शुल्क
अगर आप घर में अकेले रहते हैं और आप अपने पशु को घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो यह पार्क आपके लिए है सबसे उत्तम है. दरअसल आप अपने पशुओं को इस पार्क में छोड़कर जा सकते हैं और शाम को वापस अपने घर ले जा सकते हैं. ये ही नहीं अगर आप अपने घर से बाहर जाकर पार्टी या फिर किसी प्रियजन के यहां जा रहे हैं, तो भी आप अपने पालतू पशु को यहां छोड़कर जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा. सभी पशुओं के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, कृषि जागरण टीम ने लगाये पेड़
देश में पशुओं के प्रसिद्ध पार्क जहां आपको भी एक बार जरूर जाना चाहिए.
सरिस्का नेशनल पार्क, राजस्थान
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान
राजाजी नेशनल पार्क, उत्तराखंड, मल्हन रेंज, उत्तराखंड
असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य, दिल्ली रिज
भरतपुर पक्षी अभयारण्य, राजस्थान
राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, चंबल नदी
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, अल्मोड़ा में हिमालय की तलहटी
माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, राजस्थान