अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आए हैं. भारत की बड़ी कार कंपनी ने एक बहुत ही खास ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल, कंपनी नया साल आने से अपना पुराना स्टॉक निकालना चाहती है, इसलिए इस बड़े ऑफर का ऐलान कर दिया है. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, तो इस ऑफर के बारे में जरूर जान लें.
बता दें कि यह ऑफर ह्यूंदै अपनी पॉपुलर कारों में से एक आई10 निओस (Grand i10 Nios), सैंट्रो (Santro), आई20 (i20) और हुंडई ऑरा (Aura) पर दे रही है. तो आइए आपको मॉडल के आधार पर ऑफर की जानकारी देते हैं.
Hyundai Aura
आप इस ऑफर के तहत ह्यूंदै ऑरा के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 50 हजार रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि कॉम्पैक्ट सेडान दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है. वहीं, यह पेट्रोल मॉडल 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसकेसाथ ही डीजल वेरिएंट 1.2-लीटर CRDi इंजन के साथ मिलेगा. इसके अलावा सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.
Grand i10 Nios
आपको पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 50 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा. ग्रैंड i10 Nios भी ऑरा की तरह 2 पेट्रोल इंजन ऑफ्शन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi और डीजल वर्जन में 1.2-लीटर CRDi इंजन में उपलब्ध होगी. इसके अलावा यह हैचबैक के सीएनजी मॉडल में भी आएगा.
ये खबर भी पढ़ें: Car Discount Offer: रेनॉल्ट की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां चेक करें सभी डील
Hyundai Santro
यह एंट्री-लेवल मॉडल है, जिस पर 40 हजार रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है. हुंडई सैंट्रो पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके साथ ही 1.1-लीटर एप्सिलॉन एमपीआई पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह सीएनजी ऑपशन के साथ भी मौजूद होगी.
Hyundai i20
यह प्रीमियम हैचबैक है, जिसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 40 हजार रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है. पेट्रोल इंजन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो का विकल्प शामिल है. वहीं, डीजल मॉडल 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है.