दिल्ली के द्वारका में स्थित होटल विवांता ताज (Hotel Vivanta by taj) में 4 मार्च 2023 को MTD कंपनी द्वारा एक Dealer Meet का आयोजन किया गया. जहां 70 से ज़्यादा डीलर्स मौजूद रहे. यही नहीं बल्कि कंपनी द्वारा इस meet में सभी डीलर्स की मौजूदगी में 30 से ज़्यादा उत्पादों को भी लांच किया गया. जो हर तरह के व्यक्ति के लिए तैयार किए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े किसान जिन्हें कई एकड़ की ज़मीन में काम करना हो या फिर किसी भी तरह की बागवानी करनी हो. जैसे कि किचन या टेरेस गार्डनिंग सभी तरह के लोगों के लिए इस Dealer Meet में कई खास उत्पाद लॉन्च किये गए हैं. ये सभी प्रोडक्ट बैटरी से चलते हैं, जिनको आप एक बार चार्ज कर के काफी टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि कि यह कहा जा सकता है कि इन उत्पादों की बैटरी बैकअप लॉन्ग लास्टिंग हैं.
ग्राहकों की इच्छाओं के साथ-साथ उनकी डिमांड्स को पूरा करने के लिए कंपनी के पास छोटे से बड़ा, household हो या outdoor सभी तरह के प्रोडक्ट शामिल हैं, जिससे की ग्राहकों को हर वो चीज़ मिल जाएगी जिनकी उनको मांग है. मतलब हम ये कह सकते हैं कि स्टेनली ब्लैक एंड डेकर, डेवॉल्ट (stanley black & decker, dewalt) MTD कस्टमर्स की हर मांग पूरी करने में सक्षम है. यही नहीं अगर इनकी सर्विस की बात की जाए तो सिर्फ 8 घंटों के अंदर कंपनी प्रोडक्ट्स से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने का दवा भी करती है. जिससे की कस्टमर्स को कभी निराशा का सामना न करना पड़े. बता दें कि इस Dealer Meet में आवर्ड सेरेमनी भी आयोजित की गयी थी, जहां पर 6 क्षेणी (category) में डीलर्स को अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः किसानों को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य - 'एग्रोस्टार'
अंत में सभी ने लॉन्च किये गए प्रोडक्ट्स का मुआयना किया और वहां मौजूद कंपनियों के डीलर्स के साथ मुलाकात की. कंपनी द्वारा आयोजित इस प्रकार के Meet का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक डीलर्स एक मंच पर आकर अपने विचार व अनुभव को साझा कर लोगों की मदद करें.