दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority, DDA) ने विभिन्न पदों पर कई भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. दुनिया भर में फैली इस कोरोना महामारी की समस्या को देखते हुए डीडीए ने इन रिक्तियों की भर्ती के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जिससे जो उम्मीदवार लॉकडाउन की समस्या की वजह से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अब 15 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली विकास विभाग ने आवेदन और फीस सबमिट की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया है.
पदों का पूरा विवरण:
पदों की संख्या (Total Posts) - 629
पदों का नाम (Name of Post) :
उप निदेशक (सिस्टम) - 2 पद
उप निदेशक (प्लानिंग) - 5
सहायक निदेशक (सिस्टम)- 2
सहायक निदेशक (प्लानिंग) -5
सहायक लेखा अधिकारी -11
वास्तु सहायक - 8
नियोजन सहायक -1
अनुभागीय अधिकारी - 48
सर्वेयर - 11
आशुलिपिक ग्रेड डी -100
पटवारी -44
जूनियर सचिवालय सहायक - 292
माली - 100
आयु सीमा (Age limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु पदों के हिसाब से है जिसमें न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
परीक्षा का स्थान (Exam Place)
ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) और साथ ही कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा या कौशल परीक्षा (Computer proficiency test or skill test) केवल दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित केंद्रों (Centres) में आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
पहले इन पदों पर शुल्क आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल, 2020 तय की थी और अब शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 20 मई, 2020 कर दिया गया है और आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 मई, 2020 रखी गई है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके बड़े पदों पर ग्रेजुएट (Graduate) से लेकर पीएचडी (Ph.D) की डिग्री होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं.
इसके पद के हिसाब से ही शैक्षणिक योग्यता तय होगी अधिक जानकारी के लिए आप डीडीए (DDA) की नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट या इसके नोटिफिकेशन लिंक -https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/65047//Instruction.html पर भी विजिट कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.