देश में बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन वहीं भारत में पेट्रोल- डीजल से लेकर LPG सिलेंडर के दामों (LPG cylinder prices) में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.
बढ़ती कीमतों के चलते लोगों की जेब खाली होती जा रही है. कुछ लोग तो पेट्रोल-डीजल की कीमत के कारण इलेक्ट्रिकल वाहनों की तरफ अपना रुख बढ़ा रहे हैं और वहीं सिलेंडर की बात करें, तो इसके दाम ने आम जनता की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बढ़ती महंगाई के बीच LPG सिलेंडर (LPG cylinder) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है.
ये भी पढ़े : LPG Subsidy को लेकर सरकार का एक नया प्लान, जानिए अब कैसे मिलेगा पैसा?
LPG सिलेंडर पर बंपर ऑफर (Bumper offer on LPG cylinder)
आपको बता दें कि गैस सिलेंडर कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को एक बढ़िया ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर में आप अब रसोई LPG सिलेंडर (Kitchen LPG Cylinder) को कम कीमतों पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर में 300 रुपए तक सस्ते गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. जहां पहले 900 रूपए तक सिलेंडर मिलता है. वहीं अब यहीं गैस सिलेंडर (Gas cylinder) आपको 634 रूपए में मिलेगा. देश में यह सस्ता गैस सिलेंडर सरकारी तेल कंपनी IOCL लेकर आई है. इस गैस सिलेंडर का नाम कंपनी ने कम्पोजिट सिलेंडर रखा है.
इस गैस सिलेंडर के फायदे (Bumper offer on LPG cylinder)
- यह ऑफर वाला गैस सिलेंडर14 किलो मिलने वाले गैस सिलेंडर से काफी हल्का होता है. इसलिए आप इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं. देखा जाए तो यह घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर से 50 प्रतिशत तक हल्का होता है.
- इस गैस सिलेंडर में आपको लगभग10 किलो तक गैस मिलती है. जिसके कारण इस गैस सिलेंडर के दाम बहुत कम होते हैं.
- छोटे परिवार वाले के लिए यह गैस सिलेंडर बेस्ट ऑप्शन है.
- इसके अलावा यह पूरी तरह से जंग रोधी सिलेंडर है.
- यह गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए बेहद सुरक्षित है. क्योंकि यह कभी ब्लास्ट नहीं होगा.
- यह नया सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर का है, जिसमें गैस स्तर को देखना बेहद आसान होगा.