NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 24 May, 2022 3:39 PM IST
किसानों पर जीरे की दोहरी मार

भारतीय व्यंजन (Indian food) में शायद ही कोई सब्जी है जो जीरे के बिना बनाई जाती है. घरों में जब भी कोई सब्जी बनाई जाती है, तो उसमें सबसे पहले जीरे का ही तड़का दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, बाजार में जीरे के दाम आए दिन बढ़ते व घटते रहते हैं. तो आइए आज हम इसके पीछे की वजह के बारे में विस्तार से जानते हैं...

आपको बता दें कि, इस बार जीरे की पैदावार कम होने के साथ इसकी कीमत को पहले ही लगभग 70 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बाजार के लोगों को कहना है कि, आने वाले कुछ महीनों में जीरा लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है.

गुजरात के ऊंझा में स्थित देश की सबसे बड़ी जीरा मंडी में कृषि जागरण की टीम ने खुद जाकर मंडी का दौरा किया, तो पता चला कि वर्तमान समय में जीरे की हाजिर कीमत 195 से 225 रुपए प्रति किलो के रेंज में है. देखा जाए तो पिछले साल यह कीमत 140 से 160 रूपये के आस-पास रही थी. इसके अलावा जीरे की सफाई ग्रेडिंग और पैकेजिंग के बाद बाजार में जीरा करीब 275 से 300 रुपए प्रति किलो के दाम पर बेचा जाता है.

मंडी में इस साल जीरे की आवक घटी

ऊंझा एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के चेयरमैन दिनेश पटेल का कहना है कि, मंडी में इस साल जीरे की आवक घटी है. देखा जाए तो हर साल औसतन 80-90 लाख बोरी मंडी में लाई जाती है. लेकिन इस बार यह आंकड़ा 50-55 लाख बोरी तक रहने  की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते जीरे के दाम अभी और भी बढ़ाए जा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि, पिछले 3-4 सालों में जीरे की कीमत करीब 130 से 140 रुपए प्रति किलो थी. जिसके कारण किसान अभी जीरे की खेती (cumin cultivation) के बजाय सरसों व अन्य दूसरी फसलों की खेती कर रहे हैं. मौसम के बदलाव के कारण भी जीरे की पैदावार में 25 फीसदी तक कम हुई है.

ऊंझा मंडी में 40 प्रतिशत जीरा गुजरात से आता है

जीरे के हाजिर कीमतों को लेकर उंझा APMC के वाइस चेयरमैन अरविंद पटेल का कहना है कि, अगर आने वाले समय में मानसून सीजन कमजोर रहता है, तो इस साल की दूसरी छमाही में जीरे की कीमत करीब 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऊंझा मंडी में करीब 60 प्रतिशत जीरा राजस्थान और बाकी शेष 40 प्रतिशत गुजरात से ही आता है.

जीरे की खेती को लेकर दिनेश पटेल ने बताया कि इसकी खेती में मौसम (farming season) का सबसे बड़ा हाथ होता है. मौसम में बदलाव इसकी पैदावार पर बहुत असर करता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि मंडी में पिछले कुछ सालों से जीरे की कीमत 150 रुपए तक बनी हुई थी.

जिसके चलते वह दूसरी खेती करने का फैसला कर लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी बताया कि मार्च के महीने में बारिश के कारण जीरे की पैदावार पर असर देखने को मिलता है. जीरे की उपज कम होने से बाजार में इसकी मांग अधिक बढ़ी है.

English Summary: Cumin prices will increase in Unjha Mandi
Published on: 24 May 2022, 03:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now