छात्रों के पास 12वीं पास करने के बाद कई ऐसे मौके आते हैं जिसमें वो कड़ी मेहनत करके अपना करियर बना सकते हैं. दरअसल, CUET शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के अनुसार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी UG कोर्सेज में एंट्री के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जा चूका है. जी हां, CUET UG 2022 का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी परीक्षा की डेट रिलीज़ नहीं हुई है. इसलिए आज हम आपको ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स देने जा रहे हैं जिससे आप इसकी परीक्षा को आसानी से निकाल सकते हैं.
स्टेप वाइज CUET की तैयारी (CUET Exam Step Wise Guide)
चरण 1: सीयूईटी पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पढ़ें.
चरण 2: CUET परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझें और उसके अनुसार तैयारी करें.
चरण 3: सीयूईटी के लिए सभी अध्ययन सामग्री जैसे कि तैयारी की किताबें और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र प्राप्त करें ताकि परीक्षा में क्या उम्मीद की जाए, इसे बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सके.
चरण 4: दैनिक आधार पर कितनी सामग्री को कवर करना है, इस पर मासिक समय सारिणी बनाएं.
चरण 5: प्रश्न पत्र, नमूना पत्र और मॉक टेस्ट हल करें.
क्या है CUET परीक्षा 2022 के लिए पैटर्न (CUET Exam 2022 Pattern)
अपनी तैयारी के स्तर में सुधार के लिए CUET परीक्षा पैटर्न को जानना आवश्यक है. हालिया घोषणा के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में चार खंड शामिल होंगे:
सेक्शन 1 ए: 13 भाषाएं
सेक्शन 1 बी: 19 भाषाएं
सेक्शन 2: डोमेन-विशिष्ट परीक्षण (27 डोमेन में से 6 को चुनना है)
सेक्शन 3: सामान्य परीक्षण
इन भाषाओं में दे सकते हैं एग्जाम (CUET Exam Language Options)
आप CUET UG 2022 के लिए तेलुगु, तमिल, मराठी, हिंदी, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती और बंगाली, असमिया, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में से किसी एक भाषा के पेपर का चयन कर सकते हैं.