Crop Insurance Scheme Recruitment: फसल बीमा योजना की भर्ती के लिए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कुछ महीने पहले एक विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें फसल बीमा योजना सहायक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए थे. लेकिन जब इस विज्ञापन की जांच पड़ताल की गई तो PMFBY में भर्ती के नाम पर निकला विज्ञापन फर्जी पाया गया और इस विज्ञापन को लेकर पुलिस सख्त हो गई. पुलिस व कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वह PMFBY में भर्ती के इस फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आए.
खबरों की मानें तो फसल बीमा योजना सहायक की भर्ती की फैक विज्ञापन को लेकर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस के द्वारा शुरुआत में जांच करने के बाद इस केस को क्राइम ब्रांच के हाथों में सौंप दिया गया है.
PMFBY में भर्ती के विज्ञापन पर केस दर्ज
PMFBY में भर्ती के नाम पर निकला फर्जी विज्ञापन को लेकर किसी का भेष धारण करने (419), ठगी (420), किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे दस्तावेज बनाने (468), इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट्री के जरिये कूटरचना करने (469), आपराधिक साजिश (120बी) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दिल्ली पुलिस के अफसरों ने अपनी जांच शुरू की तो पाया कि नकली भर्ती का फर्जी विज्ञापन अखबारों और वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए थे. इस संदर्भ में जब मंत्रालय के अधिकारियों से पुलिस ने बात की तो उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में PMFBY में भर्ती के फर्जी विज्ञापन छापे जा रहे हैं.
FIR में क्या लिखा
मंत्रालय के द्वारा यह FIR दर्ज की गई है कि "इस विभाग के संबंधित अनुभाग के इनपुट के आधार पर यह कहा गया है कि सोसायटी फर्जी है और ऐसे किसी भी विज्ञापन को जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है. वेबसाइट पर दिए गए विवरण पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं."
ये भी पढ़ें: यूपी में खुलेगा दुनिया का पहला 'जल विश्वविद्यालय', जानें कौन ले सकेगा दाखिला और क्या-क्या पढ़ाया जाएगा
PMFBY भर्ती के गलत विज्ञापन के झांसे में न आए
PMFBY भर्ती के फर्जी विज्ञापन को लेकर कृषि मंत्रालय के डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा फसल बीमा योजना और अन्य कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं को लेकर आए दिन सोशल मीडिया व अन्य कई प्लेटफॉर्म पर गलत खबरें व फर्जी विज्ञापन जारी किए जाते हैं. इसको लेकर पुलिस सख्त एक्शन लें. इसके अलावा उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह ऐसे गलत फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आए.