अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपको दिवाली में पटाखे फोड़ने का शौक है तो यह खबर आपके लिए नहीं है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. आपको बता दें कि पिछली दिवाली को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रदूषण के चलते पटाखों पर प्रतिबन्ध की घोषणा की थी. जिसे इस वर्ष भी जारी रखने का आदेश पारित कर दिया गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सर्दियों के समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते सरकार ने इस वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबन्ध जारी रखा है. प्रेस वार्ता के दौरान यह निर्णय शीतकालीन कार्य योजना के तहत लिया गया है.
सरकार ने लगाया प्रतिबंध
वर्तमान समय में दिल्ली में किसी भी तरह के पटाखे बनाने, फोड़ने या बिक्री करने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगातार जारी रहने का आदेश पारित कर दिया गया है. इस आदेश के साथ ही सरकार ने दिल्ली पुलिस को लिखित रूप में पत्र भी जारी कर दिया है, जिसमें सरकार द्वारा इस नियम को सख्ती के साथ पालन करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- तंबाकू का बिजनेस करने के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया और लाइसेंस फीस
लाइसेंस देने पर लगाई रोक
दिल्ली-एनसीआर में पुलिस को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की ओर से एक परिपत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोई लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. “त्यौहार मनाना महत्वपूर्ण है, लेकिन पर्यावरण की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
सरकार ने अपने आदेश में यह भी जानकारी दी कि 23 अक्टूबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद, दिवाली के समय केवल हरे पटाखों के साथ दिवाली मनाने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद भी लोगों ने ज्यादा मात्रा में पटाखों को फोड़ना जारी रखा. जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.