Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 19 February, 2020 12:13 PM IST

किसानों के लिए इस साल का मानसून वरदान साबित हो सकता है. इस मानसून की वजह से भारत गेहूं, धान, चना सहित खाद्यान्न उत्पादन (Food production) में एक नया रिकॉर्ड बना सकता है. दरअसल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस साल खाद्यान्न का उत्पादन लगभग 29.19 करोड़ टन हो सकता है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 67.4 लाख टन ज्यादा है.

पिछले साल खाद्यान्न उत्पादन (Last year food production)

खाद्यान्न फसलों का उत्पादन साल 2018-19 में लगभग 28.52 करोड़ टन था. बीते 5 साल (2013-14 -18-19)  की तुलना में इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन लगभग 2.62 करोड़ टन से भी ज्यादा हो सकता है.

मानसून ने जगाई ज़्यादा पैदावार की उम्मीद

अगर बीते मानसून सीजन (Monsoon season) की बात करें, तो इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जिसने खरीफ़ और रबी सीजन की फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी की आस जगाई है. अनुमान है कि साल 2019-20 में धान का उत्पादन 11.74 करोड़ टन हो सकता है, जो पिछले साल से लगभग 96.7 लाख टन ज़्यादा है. गेहूं का उत्पादन भी लगभग 10.62 करोड़ टन का रिकॉर्ड बना सकता है. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 26.1 लाख टन ज़्यादा है. 

कृषि मंत्रालय का आंकड़ा (Data of Ministry of Agriculture)

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों को देखा जाए, तो इस साल दलहन फसलों का कुल उत्पादन लगभग 230.2 लाख टन होगा. बताया जा रहा है कि दलहन फसलों में चना का उत्पादन रिकॉर्ड बनाएगा. चना फसल का उत्पादन लगभग 112.2 लाख टन तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 12.8 लाख टन ज़्यादा होगा. इसके अलावा तुअर का उत्पादन भी ज्यादा होगा.

दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान का आंकड़ा

इन आंकड़ों की बात करें, तो इस साल तुअर दाल उत्पादन लगभग 36.9 लाख टन होगा. देश में यह उत्पादन पिछले साल लगभग 33.2 लाख टन था. इस साल मोटे अनाजों का उत्पादन लगभग 452.4 लाख टन होने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पहले से लगभग 21.8 लाख टन ज़्यादा है.

अन्य नकदी फसलों का बंपर उत्पादन (Bumper production of other cash crops)

  • अगर बाकी फसलों के उत्पादन की बात की जाए, तो तिलहन फसलों में नौ तिलहनों का कुल उत्पादन लगभग 88 लाख टन होगा. अगर ये आंकड़े सही साबित हुए, तो यह उत्पादन अब तक का सबसे बड़ा उत्पादन माना जाएगा.

  • उम्मीद है कि इस साल सोयाबीन का उत्पादन लगभग 28 लाख टन होगा, जो पहले के मुकाबले लगभग 3.60 लाख टन ज्यादा होगा.

  • सरसों का उत्पादन लगभग 13 लाख टन हो सकता है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में कम हो सकता है.

  • मूंगफली का उत्पादन लगभग 44 लाख टन होगा, जो पहले की तुलना में लगभग 15.17 लाख टन से ज़्यादा है.

  • कपास का उत्पादन लगभग 91 लाख गांठ पहुंचेगा, जो बीते साल 280.42 लाख गांठ था.

  • जूट और मेस्ता उत्पादन की बात करें, तो यह लगभग 1 लाख गांठ है. यह बीते साल 98.20 लाख गांठ था.

  • गन्ने का उत्पादन लगभग 38 करोड़ टन हो सकता है. यह पिछले साल लगभग 40.54 करोड़ टन रहा था.

ये खबर भी पढ़ें:यूपी बजट: सीएम योगी की युवाओं के लिए अनोखी पहल, बनेगा युवा हब और मिलेंगे प्रतिमाह इतने रुपये

 

English Summary: country will create new record in food production
Published on: 19 February 2020, 12:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now