PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 December, 2021 12:48 PM IST
ठंड में बढ़ने लगी कपास की गर्मी .

इस साल खरीफ फसलों की कीमत को लेकर किसानों के मन में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पहले किसानों का मानना था कि सोयाबीन की कीमतो में वृद्धि होगी, परंतु कीमतों में तेजी के बावजूद भी बाजार में सोयाबीन की आमद नहीं बढ़ी.

चिंता की बात तो ये है कि जिस तरह से फसलों और खाद्य सामानों की बढ़ती मांग के साथ दामों में वृद्धि हो रही है, उसका मुनाफा किसानों को नहीं मिल पा रहा है.वर्त्तमान स्थति पर अगर नजर डालें, तो किसानों के साथ कुछ ऐसा ही होता आ रहा है. महंगाई जिस तरह से बढ़ती जा रही है किसानों की आय उसी प्रकार घटती जा रही है. जिसका नतीजा किसानों की नाराज़गी और उनका गुस्सा है.

आपको बता दें कि कपास की बिक्री शुरू होते ही भाव ₹8000 से अधिक हो गया, परंतु किसानों को भरोसा है कि उत्पादन में गिरावट और बढ़ती कीमतों की वजह से भविष्य में कपास की कीमतें बढ़ सकती हैं.

कपास की कीमतों में जल्द आएगा उछाल!

इसी वजह से मराठवाड़ा में कपास की आवक पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इस साल कपास के रकबे में तेजी से गिरावट आई. वहीं सोयाबीन के रकबे में वृद्धि दर्ज की गई है, साथ ही बेमौसम बारिश और कीटों के कारण फसलों को नुकसान भी हुआ.

इस वजह से उत्पादन में कमी आई. सीजन की शुरूआत में कपास की कीमत ₹10000 प्रति क्विंटल थी. अब वर्तमान में कपास की कीमत ₹8000 प्रति क्विंटल है. किसान उम्मीद कर रहे हैं कि दोबारा से क़ीमत ₹10000 प्रति क्विंटल हो जाए. इस वजह से अब कपास के भंडारण पर जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कपास की कीमत में तेज़ी, किसानों से सीधा खरीदारी कर रहे व्यापारी

इस बार अगर खेती व्यवस्था पर नज़र डालें, तो इसमें कई सारे बदलाव देखे गए हैं. कृषि क्षेत्र में किसानों ने बढ़ती मांग और कीमतों को देखते हुए फसल की बुवाई की और रबी सीजन में भी कर रहे हैं. आपको बता दें रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं में इस साल गिरावट देखी गयी है. वहीँ, सरसों का उत्पादन इस साल अधिक दर्ज हुआ है. बढ़ती मांग के वजह से कीमतों में आई उछाल ने किसानों को अपनी और खींच लिया है. हर कोई अधिक मुनाफा कमाना चाहता है.

ख़ासकर अगर किसानों की बात करें, तो अधिक आय ना सिर्फ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है, बल्कि मानसिक रूप से होने वाली परेशानियों से भी उन्हें आज़ादी दिलाती है.

English Summary: Cotton becomes expensive once again, soon there may be a further increase in prices
Published on: 20 December 2021, 12:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now