देश भर के मेडिकल कॉलेजो में पीजी लेवल की डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन सबमिट किए जा चुके हैं. इस आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सबमिट किए गए एप्लीकेशन में करेक्शन 30 जनवरी से किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा नीट पीजी 2023 के आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो 3 फरवरी तक खुली रहेंगी.
आपको बता दें कि NBEMS ने आवेदन के सभी डिटेल्स में करेक्शन की अनुमति नहीं दी है. उम्मीदवार पहले सबमिट किए गए एप्लीकेशन में भरे गए अपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयता और परीक्षा शहर में कोई सुधार नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य सभी डिटेल्स में करेक्शन की छूट बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की दे दी गई है.
एप्लीकेशन करेक्शन का समय
उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए नीट पीजी 2023 आवेदन में 14 से 17 फरवरी 2023 तक सुधार करने का एक और मौका मिलेगा. इसके बाद सभी आवेदनों को स्क्रूटिनी बोर्ड को हस्तांरित कर दिया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार के अपलोड किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान में करेक्शन की जरूरत होती है तो उस कैंडिडेट्स को बोर्ड द्वारा इसके लिए सूचित किया कर दिया जाएगा. सिर्फ ऐसे ही उम्मीदवारों को नीट पीजी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन का एक और मौका 14 से 17 फरवरी 2023 तक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नीट पीजी एप्लीकेशन में करेक्शन शुरू, 3 फरवरी तक खुली रहेगी विंडो
बता दें, नीट पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन आने वाले 5 मार्च को किया जाना है. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपना नीट पीजी 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड को 27 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.