कृषि जागरण पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से जुड़े लाखों किसानों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. खासतौर पर उन किसानों के लिए, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उनकी किस्त का पैसा भी खाते में नहीं आया है.
दरअसल, जब किसान मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत आवेदन करते हैं, तब कोई ना कोई गलती हो जाती है. इस कारण किसानों के खाते में किस्त का पैसा भी नहीं आता है.
बता दें कि इस बार पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के तहत पेमेंट फेल होने वाले लाभार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के किसानों की है. यहां लगभग 121676 किसानों के खातों में पेमेंट फेल हुआ है. अगर आपका भी ऐसे किसानों में नाम आता है, तो आपकी इस समस्या का सामधान योगी सरकार ने कर दिया है.
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan पैसा वापसी की लिस्ट हुई जारी, कहीं आपका नाम भी तो नहीं है शामिल
दरअसल, उत्तर प्रदेश कृषि विभाग राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक 'पीएम किसान समाधान दिवस' आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से इनवैलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराया जाएगा.
क्यों खास है पीएम किसान समाधान दिवस?
प्रत्येक विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर 3 दिवसीय डेडीकेटेड कैंप लगाकर ऐसे पंजीकृत किसानों की मदद की जाएगी, जिनकी किस्तें इनवैलिड आधार, नाम मिसमैच अथवा अन्य किसी कारण से रुक गई हैं.
इसके अलावा, कुछ किस्तों के बाद सुधार योग्य कारणों से रुक गई हैं. किसानों के डाटा में सुधार का कार्य अभिलेख, किसान व उसकी पत्नी/पति के आधार की छायाप्रति, बैंक पास बुक की छाया प्रति, लेखपाल के द्वारा पात्रता प्रमाणित घोषणापत्र, हिस्सा प्रमाणित खतौनी, तद् विषयक आवेदन पत्र प्राप्त करके किया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर के लाखों किसानों की अगस्त-नवंबर में आने वाली 2 हजार रुपए किस्त लटकी हुई है. इसमें पश्चिम बंगाल के 3388 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है.
वहीं, दूसरे नबंर पर ओडिशा के 1057251 किसानों की पेमेंट फेल हुई. इसके अलावा तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के 658376 किसानों की किस्त लटक गई है.