आधार कार्ड और पैन कार्ड जिस तरह भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी सरकारी दस्तावेजों में आता है, उसी तरह राशन कार्ड भी सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके तहत सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में राशन वितरण किया जाता है.
इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल भारतीय नागरिक के एड्रेस प्रूफ के लिए भी किया जाता है, इसलिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की तरह राशन कार्ड का होना भी हर भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक है. अगर आपके पास राशनकार्ड नहीं है, तो जल्द ही अपना राशन कार्ड बनवा लें. आपकी सुविधाओं के लिए इस लेख में हम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
ऑनलाइन राशनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया (Online Ration Card Making Process)
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गये टिप्स को फॉलो करना होगा. तो चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में.
-
उधाहरण के तौर पर यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले राज्य की खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किये गये ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट gov.in पर जाना होगा.
-
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने समग्र पोर्टल वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा.
इसे पढ़ें - राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज के अलावा मिलेंगे कई अन्य लाभ
-
मुख्य पेज खुलने के बाद आपके सामने बीपीएल पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा, जहाँ लाभार्थी को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली का होम पेज खुल जायेगा.
-
इसके बाद आपके सामने “परिवार को समग्र बीपीएल परिवार की सूची मे सत्यापन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर लाभार्थी को क्लिक करना होगा.
-
क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जिसमें लाभार्थी को अपनी समग्र आईडी व कैप्चा कोड डाल कर आगे के लिए जाना होगा.
-
इसके बाद लाभार्थी के सामने क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते हैं? इस तरह का विकल्प दिखाई देगा, जहाँ लाभार्थी को क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बीपीएल राशन कार्ड के लिए पूछी गयी सभी जरुरी जानकारियाँ भरनी होंगी.
-
अब बाद बीपीएल आवेदन करें का विकल्प आयेगा, जिस पर लाभार्थी को क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें लाभार्थी को सभी जानकारियाँ भरनी होंगी.
-
साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर के सबमिट करना होगा.
-
इस तरह से लाभार्थी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
राशनकार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents Required For Making Ration Card)
-
परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
-
समग्र आईडी
-
मोबाइल नंबर
-
आवास प्रमाण पत्र
-
बिजली का बिल, टेलीफ़ोन का बिल, पानी का बिल
-
आय प्रमाण पत्र
-
नागरिक व उसका परिवार मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों
-
नागरिक के घर का पता