महंगाई की बढ़ती मार ने लोगों को हताश कर दिया है. ऐसे में कई राज्यों के नागरिकों को झटका लग चुका है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के बाद अब सीएनजी (CNG) भी महंगी हो गयी है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil) में बढ़ोतरी के चलते ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
कितनी हो जाएगी CNG की कीमतें (What will be the price of CNG)
बढ़ी हुई CNG की कीमतें 8 मार्च, 2022 को सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में CNG अब 50 पैसे महंगी होगी. दिल्ली में मौजूदा सीएनजी दर 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो मंगलवार सुबह से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है.
दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG एक रुपये प्रति किलो महंगी हो गयी है. यानि अब आज से इसकी कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो हो जाएगी.
कई और राज्यों में भी बढ़ सकती है कीमत (Price may increase in many more states also)
इसके अलावा, आने वाले हफ्ते में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के समापन के साथ, कीमत और डीजल की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल के दाम 10 रुपये से 16 रुपये और डीजल के दाम 8 रुपये से 12 रुपये तक बढ़ सकते हैं. इस मूल्य वृद्धि को चरणों में लागू किया जाएगा.
महानगर में भी बढ़ चुके है CNG की कीमत (The price of CNG has increased in the metropolis too)
इसके पहले हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमतों में 2.50 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस नवीनतम मूल्य संशोधन के साथ, भारत की वित्तीय राजधानी में संशोधित सीएनजी लागत अब 66 प्रति किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें: Lovato CNG: 2 पहिया में भी अब लगवाएं CNG किट, पाएं 100 किलोमीटर तक का माइलेज !
यह नवीनतम बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में सीएनजी की कीमतों में छठी वृद्धि और 2022 में पहली बार हुई है. इस मूल्य वृद्धि से पहले, मुंबई में एक किलो सीएनजी 63.50 पर उपलब्ध थी. मुंबई के अधिकांश ऑटोरिक्शा और टैक्सी CNG पर चलते हैं और इस हरियाली और वैकल्पिक ईंधन के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की श्रृंखला उनके व्यवसाय को प्रभावित कर रही है.
शहर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है. जब केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में इस हरित ईंधन पर जोर दे रही है. CNG को पेट्रोल और डीजल के सस्ते विकल्प के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की तुलना में सीएनजी बहुत कम प्रदूषण फैलाती है.