खुशखबरी! सरकार ने पीएम किसान योजना में बढ़ाई सहायता राशि, अब सालाना मिलेंगे 9,000 रुपये किसानों को बड़ी राहत! अब 9 नई फसलों पर भी मिलेगा बीमा और सस्ते कर्ज का लाभ! अगले 48 घंटों के दौरान इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 25 March, 2025 11:49 AM IST
सरकार बढ़ाएगी B-PACS यूनिट्स की क्रेडिट लिमिट (Pic Credit - Deposit Photos)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी बैंकों की 61वीं वार्षिक बैठक में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की. इस फैसले से किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी और वे अपनी कृषि गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकेंगे. इसके साथ ही बलरामपुर जिले में सहकारी बैंकिंग शुरू करने की भी घोषणा की गई.

युवा उद्यमियों को जोड़ने पर जोर

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक युवा उद्यमियों को अपने साथ जोड़ें. उन्होंने बताया कि ‘सीएम युवा उद्यमी योजना’ के तहत अब तक 32 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा जा चुका है. उन्होंने सहकारी बैंकों से इस योजना से लाभार्थियों को जोड़ने का आग्रह किया, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.

सहकारी बैंकों की आर्थिक प्रगति

सीएम योगी ने सहकारी बैंकों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंकों का सीडी रेश्यो 44% था, जो अब बढ़कर 61% हो गया है. इसके अलावा, इन बैंकों का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने इसे सरकार की पारदर्शी नीतियों और बेहतर प्रबंधन का परिणाम बताया.

पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारिता का दुरुपयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारिता को व्यक्तिगत स्वार्थ का अड्डा बना दिया गया था, जिससे किसान परेशान थे. इसके चलते 16 सहकारी बैंकों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को नया जीवन मिला और इसके लिए एक अलग मंत्रालय की स्थापना की गई. आज, प्रदेश के 50 में से 49 सहकारी बैंक मुनाफे में हैं.

फर्टिलाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक

सरकार ने बी-पैक्स (B PACS) और सहकारिता के माध्यम से किसानों को आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. इससे फर्टिलाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर सख्ती से रोक लगेगी और किसानों को उचित दामों पर उर्वरक मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

नई टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर       

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी बैंकों को नई तकनीक अपनाने की सलाह दी, जिससे पारदर्शिता बढ़े और कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हो. उन्होंने कहा कि जितनी अधिक पारदर्शिता होगी, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा.

सम्मान और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और जिला सहकारी बैंकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संचालकों को सम्मानित किया. इसके अलावा, सहकारी बैंकों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बैंक फ्रॉड से बचाव पर आधारित एक पत्रिका का विमोचन भी किया. उत्तर प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई क्षेत्र को आर्थिक मजबूती मिलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी.

English Summary: cm yogi up govt increase bpacs credit limit 15 lakh farmers benefit
Published on: 25 March 2025, 11:59 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now