ऐसे कई लोग हैं, जो एलआईसी की पॉलिसी तो खरीद लेते हैं, लेकिन उस पॉलिसी के प्रीमियम को नहीं भरते हैं, जिसके चलते उनकी पॉलिसी बंद हो जाती है. ऐसी स्थिति में लोगों को उनका जमा किया हुआ पैसा भी नहीं प्राप्त होता है.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अब LIC ने अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर के साथ बंद पॉलिसी को फिर से एक बार शुरू करने का मौका दिया है. इस ऑफर की मदद से आप अपनी बंद पॉलिसी को एक बार फिर से शुरू कर सकते हैं, तो आइए LIC की सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं...
इस तारीख तक है LIC का है यह ऑफर (This offer of LIC is till this date)
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी LIC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एलआईसी ULIP प्लान को छोड़कर बाकी सभी पॉलिसियों को लेट फीस के साथ फिर से शुरू करने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. यही नहीं पॉलिसीधारकों को फीस (Fees to Policyholders) के साथ एक विशेष छूट भी प्राप्त होगी. लेकिन ध्यान रहे कि LIC की यह योजना सिर्फ 21 अक्टूबर 2022 तक ही चालू रहेगी. इस दौरान आप अपनी बंद पॉलिसी को सरलता से शुरू करवा सकते हैं. लेकिन इस बात का भी विशेष ध्यान रहे कि LIC सिर्फ उन पॉलिसी को ही शुरू करेगा, जिनका प्रीमियम लगभग 5 साल पहले जमा किया गया होगा.
ऑफर में मिलेगी यह विशेष छूट (This special discount will be available in the offer)
अगर आप इस समय अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू करते हैं, तो आपको सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) में 100 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी. इसके अलावा LIC अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है.
जैसे कि अगर आपकी पॉलिसी प्रीमियम 1 लाख रुपए या इसे कम है, तो आपको 25 प्रतिशत की लेट फीस में छूट दी जाएगी और वहीं अगर आपकी पॉलिसी 1 लाख से 3 लाख रुपए तक है, तो आपको 3000 रुपए तक लेट फीस में छूट दी जाएगी. अगर पॉलिसी 3 लाख से अधिक है, तो आपको 3500 रुपए तक छूट की सुविधा उपलब्ध होगी.