खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी (Food Processing and Technology) पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए सीआईआई फूडप्रो 2022 (CII Foodpro 2022) का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम चेन्नई के चेन्नई ट्रेड सेंटर (Chennai Trade Centre) में 5 से 7 अगस्त 2022 तक चलेगा.
अपने इनविटेशन में इन्होंने लोगों को आमंत्रण भेजते हुए कहा कि, हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय उद्योग परिसंघ दक्षिणी क्षेत्र चेन्नई ट्रेड सेंटर (Confederation of Indian Industry Southern Zone Chennai Trade Center) में 5 से 7 अगस्त 2022 तक फूडप्रो 2022 के अपने 14वें संस्करण का आयोजन कर रहा है. Foodpro 2022 का वर्तमान संस्करण खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्रालय - MoFPI द्वारा समर्थित है. फ़ूडप्रो 2022 के लिए तमिलनाडु सरकार ''होस्ट स्टेट'' है.
फ़ूडप्रो 2022 के दौरान कोल्ड स्टोर इंडिया (Cold Store India), ट्रेडिशनल फ़ूड (Traditional Food), फ़ूड पैकेजिंग एक्सपो (Food Packaging Expo) और फ़ूड एक्सपो (Food Expo) जैसे चार जबरदस्त शो एक साथ आयोजित किए जाएंगे.
तमिलनाडु के कृषि और किसान कल्याण मंत्री एम.आर के पन्नीरसेल्वम व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आर सक्कारापानी 5 अगस्त 2022 को होने वाले फूडप्रो 2022 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे. बता दें कि यह चेन्नई ट्रेड सेंटर में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा.
उद्घाटन सत्र में अन्य प्रमुख वक्ताओं में सी समयमूर्ति, आईएएस- कृषि उत्पादन आयुक्त और जीओटीएन के सचिव, सुचित्रा के एला-अध्यक्ष-सीआईआई-दक्षिणी क्षेत्र और सह-संस्थापक-जेएमडी-भारत बायोटेक इंटरनेशनल के बी त्यागराजन और प्रबंध निदेशक-ब्लू स्टार लिमिटेड के सत्यकाम आर्य आदि शामिल हैं.
उद्घाटन विवरण (Opening Details)
दिनांक: 5 अगस्त 2022
समय: 10:00 बजे
स्थान: चेन्नई ट्रेड सेंटर, नंदमबक्कम, चेन्नई
सीआईआई दक्षिणी क्षेत्र के निदेशक एनएमपी जयेश ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.