देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 May, 2019 3:22 PM IST

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन ने आज दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा. 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है . वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले हैं. यह परीक्षा परिणाम अब से ठीक दो घंटे बाद बोर्ड की बेवसाइट पर जारी हो जाएंगे। जिन छात्रों ने भी यह परीक्षा दी है वह इन परिणामों को अधिकारिक बेवसाइट Cgbse.nic.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते है। आपको बता दें कि इस 3.88 लाख छात्रों ने इस बार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा दी है। कोई भी छात्र जिसे रिजल्ट देखना है वह Cgbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते है। इस बार लगभग 2.66 लाख छात्रों नें कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है।

इस तरह से देखे 10वी-12वीं के परीक्षा परिणाम

चरण-1 - सबसे पहले अधिकारिक बेवसाइट results.cgbse.nic.in पर जाएं।

चरण-2 - फिर  'Class 10 exam, click on 'High School (10th) Examination Result Year 2019 और  (12th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें.

चरण-3 - फिर इसमें जो भी जानकारी मांगी है उसको भरें, छात्र अपना गलत रोल नंबर डालने से बचें।

चरण-4 - सभी जानकारी को भरने के बाद अब इसको समिट करें।

चरण-5 - आपको रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगा।

चरण-6 - आप सबसे पहले परिणाम देखे और बाद में उस परिणाम का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

पिछले साल ऐसा रहा था परीक्षा परिणाम

अगर हम बोर्ड के पिछले परिणाम की बात करें तो साल 2018 में कक्षा 10वीं में 68.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 77 पर्तिशत छात्रों ने सफलता को हासिल कर लिया था। बता दें कि 12की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 76 हजार 906 छात्रों ने अपने पंजीकरण का कार्य करवाया था। जबकि 10वीं की परीक्षा के लिए 4 लाख 42 हजार 060 छात्र उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि इस परीक्षा में कक्षा 10वीं में 68.6 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे जबकि 12वीं की परीक्षा में 77 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

होगा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन

इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में  जो छात्र फेल हो जाएंगे उनके लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से जुड़े रहे। इस पर आपको समय -समय पर हर तरह की जानकारी मिलेगी।

English Summary: Chhattisgarh Board's 10th and 12th Board Result Released
Published on: 10 May 2019, 03:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now