चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-2023 के लिए कृषि पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय को भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है. विश्वविद्यालय में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी के कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बता दें कि हरियाणा में बोर्ड की परीक्षा के परिणाम पहले ही घोषित हो चुका है और एक अच्छे कृषि कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्र चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में स्नातक के साथ परास्नातक से लेकर पीएचडी कोर्स में कृषि की डिग्री हासिल कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा 10वीं के बाद 6 वर्षिय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में कोर्स करवाया जा रहा है, जिसका चयन एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रमों में दाखिले के पाने के लिए एंट्रेस टेस्ट को पास करना जरूरी है.
कृषि विश्वविद्यालय में कोर्स की सूची (course offered by chaudhary charan singh agriculture university)
12वीं के बाद छात्रों के लिए बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (Agri Business Management) कोर्स चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा (offer) किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा कृषि में इंजीनियरिंग के कोर्स भी करवाएं जा रहे हैं, जिसमें बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) शामिल है. इन पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (मैन) एलईईटी की परिणामों के आधार पर किया जाता है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर (Agriculture) इकोनॉमिक्स, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग , एक्सटेंशन एजुकेशन, हॉर्टिकल्चर, एग्रोनोमी, इंटोमोलोजी, वेजीटेबल साइंस, एग्री. मेटीयोरोलोजी, नेमोटोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, सीड साइंस एवं टैक्नोलोजी, सायल साइंस, फोरेस्ट्री आदि के विषयों में कोर्स करवाता है.
यह भी पढ़ें : ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन शुरू, 20 जुलाई तक होगा प्रवेश
विश्वविद्यालय कोर्स में आवेदन करने लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क रखा है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, व पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. विश्वविद्यालय के कोर्स में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई है. इच्छुक छात्र चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.