Chandra Grahan 2024: साल 2024 की होली 25 मार्च सोमवार के दिन पड़ रही है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. बता दें कि इस बार की होली बहुत ही खास रहने वाली है. दरअसल, साल 2024 की होली के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण/ First Lunar Eclipse of The Year लगने वाला है, जिसका असर होली के त्योहार पर साफ देखने पर मिल सकता है.
आइए साल 2024 के पहले चंद्रग्रहण से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप होली का त्योहार/ Holi Festival आराम से बना सकते हैं.
साल 2024 के दिन पहला चंद्रग्रहण
सोमवार के दिन लगने वाला यह पहला चंद्रग्रहण/ Pahla Chandra Grahan है. ज्योतिषियों के अनुसार, सोमवार के दिन यानी की होली के दिन चंद्रग्रहण 25 मार्च, 2024 की सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगा जोकि दोपहर 3:02 बजे पर खत्म होगा. देखा जाए तो साल 2024 के चंद्र ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 36 मिनट तक रहने वाली है. वहीं, यह चंद्रग्रहण कन्या राशि में लगेगा.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
साल 2024 की होलिका दहन का शुभ मुहूर्त/ Auspicious time for Holika Dahan आज यानी की 24 मार्च रविवार के दिन सुबह 9:54 बजे से शुरू होकर अगले दिन 25 मार्च, 2024 की दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा.
होली पर चंद्र ग्रहण का असर
साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, जिसके चलते इसका सूतक काल भी देश मान्य नहीं होगा. इसलिए देशवासियों के लिए होली पर चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा साथ ही इस दौरान धार्मिक कार्य और पूजा पाठ पर भी किसी तरह की रोक नहीं है.
इन देशों में पड़ेगा चंद्रग्रहण का असर
साल 2024 के पहला चंद्रग्रहण अमेरिका, जापान, रूस, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और आयरलैंड आदि देशों में देखा जाएगा. इन्हीं देशों चंद्रग्रहण का असर भी होगा.
ये भी पढ़ें: हिंदू धर्म में होलिका दहन के पीछे का राज क्या है, जानें पूरी कथा
ग्रहण के दौरान करें ये कार्य न करें
-
ग्रहण के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
-
किसी भी तरह के मांगलिक कार्य का संकल्प न लें.
-
धार्मिक अनुष्ठान नहीं करें.