अगर आपने 8वीं पास कर रखा है, तो आप भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकली हैं. बता दें कि 8वीं पास वालों के लिए लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चपरासी की बंपर भर्ती निकाली हैं. इसके आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होकर 2 जुलाई 2022 तक चलने वाली है.
ऐसे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के इच्छुक व्यक्ति जल्द आवेदन कर दें. ध्यान रहे कि इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, जो कि आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.
आवेदन में करेक्शन की अंतिम तारीख
याद रखें कि अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसी भी तरह का कोई करेक्शन है, तो उसके लिए 3 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है. इसके बाद आपको 8 जुलाई से 12 जुलाई तक करेक्शन के लिए लेट फीस देनी होगी, जो कि 100 रुपए है. बता दें कि आप आवेदन फॉर्म में एक बार ही करेक्शन कर सकते हैं.
पद का विवरण और वेतनमान (Post Description and Pay Scale)
पद का नाम- भृत्य (चपरासी)
सेवा श्रेणी- चतुर्थ श्रेणी
वेतनमान- लेवल-1
आवश्यक न्यूतनम योग्यता (Required minimum qualifications)
-
भर्ती के लिए आवेदक का 8वीं की परीक्षा पास जरूरी है.
-
आवेदक को साइकिल चलाना आना चाहिए.
-
इसके साथ ही शुद्ध लिखना आना चाहिए.
-
छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें : BIS Recruitment 2022 : बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, कमाएं 1.5 लाख रुपये महीना
आवेदन शुल्क (Application fee)
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 30 रुपए का शुल्क देना होगा, साथ ही जीएसटी का भुगतान करना होगा.
चपरासी भर्ती 2022 सेलेक्शन प्रोसेस (Peon Recruitment 2022 Selection Process)
जानकारी के लिए बता दें कि चपरासी पद पर चयन 2 चरणों की परीक्षा के बाद किया जाएगा. पहला पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप और दूसरा सब्जेक्टिव टाइप होगा.