Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 6 March, 2020 11:17 AM IST

एक वक्त था, जब किसान खेती-बाड़ी में कठिन समस्याओं का सामना करते थे, लेकिन वक्त के साथ-साथ हालात बदलते गए. वर्तमान में किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके द्वारा उन्हें खेती करने में मदद मिलती है. अगर देखा जाए, तो किसानों की आमदनी को दोगुना करने में सरकार भी तमाम प्रयास कर रही है. सरकार किसानों के लिए कई सराकारी योजनाओं को चलाती रहती है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने दावा किया है कि मौजूदा समय में किसानों की औसत मासिक आमदनी (Farmer's Average Income) 8,167 रुपये हो गई है.

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य बनाया है. इसके लिए कई सरकारी योजनाएं भी शुरू की गई हैं. एनएसएसओ की रिपोर्ट को देखा जाए, तो सरकार ने साल 2013-14 में किसानों की मासिक आय 6,426 रुपये बताई थी. कैलाश चौधरी की मानें, तो कृषि का बजट साल 2014 से पहले 25 और 30 हजार करोड़ रुपये के बीच में था. अब मोदी सरकार ने कृषि का बजट 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये पार कर दिया है. बता दें कि मोदी सरकार ने अप्रैल 2016 में एक अंतर मंत्रालयी समिति (Inter-Ministerial Committee) का गठन किया था. यह समिति किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए बनायी गयी. यह गठन किसानों की आमदनी से जुड़े हर पहलुओं की जांच करता है.

सरकार को अंतर मंत्रालयी समिति ने सितंबर 2018 की रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक,  किसानों की आमदनी बढ़ी है. इसके मुख्य 7 स्रोत बताए गए हैं. इनमें फसल उत्पादकता में सुधार, पशुधन उत्पादकता में सुधार और उत्पादन लागत में बचत आदि शामिल हैं.

इस तरह किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास

  • हर राज्य सरकार की सरकार मंडी में सुधार करेगी.

  • मॉडल कांट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • किसानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑनलाइन व्यापार मंच उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए ई-नाम की शुरुआत हुई है.

  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना का अधिकतर उपयोग होगा, जिससे किसान खाद को हिसाब से ही इस्तेमाल कर पाएं.

  • जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • कृषि वानिकी को बढ़ावा मिलेगा.

  • 5 सालों में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (Farmer producer organizations) की स्थापना की जाएगी.

  • बास को पेड़ की श्रेणी से हटाया जाएगा, साथ ही इसकी खेती के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा.

  • नीम कोटेड यूरिया से भूमि का स्वास्थ्य सुधारने का अभियान चलाया जाएगा.

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को उत्पादन लागत से 150 प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरी दी जाएगी.

  • पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में 6 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके साथ अधिकतर किसानों को जुड़ा जाएगा.

  • किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही इस पर फसल बीमा करवाने की अनिवार्यता खत्म होगी.

ये खबर भी पढ़ें: किसानों को मिल रही सिंचाई हेतु 75,500 रुपये की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

English Summary: central government will increase farmers' income by 2022
Published on: 06 March 2020, 11:22 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now