हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 23 May, 2022 11:43 AM IST
Moong Beans

किसानों को अपनी मेहनत का पूरा पैसा मिले इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिसमें से एक है एमएसपी (MSP). दरअसलकेंद्र ने पंजाब में मूंग की फसल (Moong Crop) की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना लागू करने पर सहमति जताई है. आपको बता दें कि इसकी जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह ही दी है.

एमएसपी पर होगी मूंग की खरीद (Moong MSP in Punjab)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि "भारत सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया हैजिसमें पंजाब में रबी सीजन 2021-22 (Rabi Season) के लिए पीएसएस दिशानिर्देशों के अनुसार 4,585 मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन 'मूंगकी खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) को लागू करने की मंजूरी दी गई है".

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार ने धान की खेती (Rice Cultivation) से पहले उगाए गए Moong के लिए किसानों को MSP देने का फैसला किया है और केंद्र से समर्थन मांगा है.

पत्र में आगे कहा गया है कि खरीद की तारीख राज्य सरकार तय करेगी और प्रक्रिया 90 दिनों तक चलेगी. इसके अलावाप्रवक्ता के अनुसार केंद्रीय नोडल एजेंसी (Nodal Agency) खरीद शुरू होने से पहले पीएसएस दिशानिर्देशों के अनुसार वैज्ञानिक भंडारण स्थान की उपलब्धता की पुष्टि करे.

15 प्रतिशत का मिलेगा रिवॉल्विंग फंड (Payment Released within 3 Days)

राज्य सरकार स्वीकृत मात्रा की खरीद लागत के कम से कम 15 प्रतिशत के बराबर एक परिक्रामी निधि (revolving fund) प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भुगतान खरीद के तीन दिनों के भीतर सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाता है.

ग्रीष्म मूंग 65 दिनों की फसल है जिसकी अनुमानित उपज लगभग पांच क्विंटल प्रति एकड़ है. बिना पॉलिश किए मूंग पर एमएसपी (Minimum Support Price) 7,275 रुपये प्रति क्विंटल है लेकिन आमतौर पर फसल का बाजार मूल्य अधिक होता है.

मूंग बन सकती है किसानों की पहली पसंद (Famous Moong Crop) 

भारत घरेलू खपत के लिए हर साल पर्याप्त मात्रा में 'मूंगका आयात करता है. जानकारों का कहना है कि अगर राज्य के किसानों को इस तरह से प्रोत्साहित किया जाता है तो पंजाब में मूंग का उत्पादन कई गुना बढ़ाया जा सकता है.

पंजाब सरकार ने दलहन उत्पादन (Pulse Production) में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र से 'मूंग' (Moong) की पूरी फसल खरीदने का भी अनुरोध किया था. इस सालपंजाब में मूंग की खेती ने 1.25 लाख एकड़ में फसल की बुवाई के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया हैजो पिछले सीजन से लगभग 70,000 एकड़ की वृद्धि है. 

आंकड़ों की बात (Moong Records)

राज्य के कृषि विभाग द्वारा सभी जिलों से प्राप्त अंतिम फील्ड रिपोर्ट के आधार पर संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में 55,000 एकड़ की तुलना में लगभग 1.25 लाख एकड़ क्षेत्र में फसल की खेती की गई थी.

2019-20 में फसल के तहत 56,750 एकड़ क्षेत्र को कवर किया गया थाजो कि 2018-19 में 40,750 एकड़ से अधिक था. आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बठिंडा जिले ने 31,072 एकड़ में मूंग की बुवाई में राज्य का नेतृत्व कियाइसके बाद मनसा 25,000 एकड़मोगा 12,675 एकड़श्री मुक्तसर साहिब 11,975 एकड़ और लुधियाना 10,750 एकड़ में है. 

English Summary: Central government will buy moong at MSP, farmers will get benefit like this
Published on: 23 May 2022, 11:45 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now