केंद्र सरकार ने किसानों को उचित मुनाफा दिलाने हेतु रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में इजाफा किया है. सरकार ने यह फैसला किसानों की आय में इजाफा करने के ध्येय से लिया है. सरकार ने अपने फैसले में कहा कि गेहूं, बार्ले, चना, मसूर, सरसों, सैफलावर की एमएसपी कीमत में इजाफा किया गया है.
सरकार के इस फैसले से किसान भाई भाई हर्षित हैं. आइए, अब आपको सरकार के इस फैसले के बाद से लागू हुए रबी फसलों के लेटेस्ट प्राइस के बारे में बताए चलते हैं. जिन पर हमारे किसान भाई अपनी रबी की फसलों को बेच सकते हैं.
जानिए रबी फसलों का लेटेस्ट प्राइस
आपको बताते चले कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से गेहूं का एमएसपी रेट 1975 हो गया है. बार्ले का एमएसपी रेट 1600 से बढ़कर 1635 हो गया है. चने का एमएसपी रेट 5100 से बढ़कर 5230 हो गया है. सरसों का एमएसपी रेट बढ़कर 4650 से बढ़कर 5050 हो गया है.
सैफलॉवर का एमएसपी रेट बढ़कर 5,327 से बढ़कर 5,441 रूपए हो गया है. मसूर का एमएसपी रेट 5100 हो गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं, जो सरकार के इस फैसले को आगामी चुनाव की वजह से सियासी चश्मे से देख रहे हैं. उनका कहना है कि किसानों को रिझाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
खैर, अब सरकार का यह फैसला आने वाले दिनों में किसानों को अपनी तरफ रिझाने में कितना कारगर साबित होता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आइए इससे पहले हम आपको एमएसपी के बारे में बताए चलते हैं.
जानिए, एमएसपी क्या है
अनाज की उस कीमत को एमएसपी कहते हैं, जिन पर हमारे किसान भाई अपनी फसल को सरकार को बेचते हैं. सरकार किसी भी फसल की एमएसपी तय करने से पहले तय करती है कि उससे किसानों को कितना फायदा पहुंचेगा. पहले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि किसान को किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकासन न हो. वहीं, अभी हाल ही में सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का किसानों के जीवन में क्या कुछ असर पडता है.