PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों के हित में एक बड़ा फैसला ले सकती है. दरअसल, सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की किस्त बढ़ाने पर विचार कर रही है. अभी इस योजना के तहत मौजूदा किस्त सालाना 6 हजारा रुपये है, जिसे 8 हजार रुपये किया जा सकता है. इसके अलावा सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रावधान बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है, इससे देश के करोड़ों किसानों और गरीब वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा होगा.
सीएनबीसी-टीवी18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के बताया है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाने और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा. क्योंकि, पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी से मार्च के बीच आ सकती है. ऐसे में सरकार जल्द ही ये निर्णय ले सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो सरकार चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर, 2023 को जारी की थी. उसके बाद से ही देश के करोड़ों किसानों को अगली यानी 16वीं किस्त का इंतजार है, जो अगले महीने या फिर मार्च में खत्म हो सकता है. पीएम किसान योजना एक ऐसी योजना है जो किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत सानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रकम 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में आती है.
ये भी पढ़ें: e-NAM Portal: मंडी जाने का झंझट खत्म, अब घर बैठे ही किसान बेच पाएंगे अपनी फसल, जानें कैसे
बजट में हो सकती है ऐलान
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अंतरिम में बड़े ऐलान करेगी. हालांकि, हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा था कि 1 फरवरी का बजट मुख्य रूप से वोट ऑन अकाउंट के रूप में काम करेगा. ऐसे में लोकलुभाव घोषणाओं पर जोर देने की उम्मीद कम ही है. बता दें कि से ठीक पहले पेश किए जाने वाले इस बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है. सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है. यह नई सरकार को बाद में पूर्ण बजट पर निर्णय लेने की अनुमति देता है.