ऑटो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बंपर छूट देती रहती हैं. इसी कड़ी में टाटा की रेनो कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर ग्राहकों को बड़ी छूट (Big Discount For Customers) दे रही हैं. बता दें कि इस ऑफर को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके बाद गाड़ियां महंगी होने वाली हैं.
ऑटो कंपनियों (Auto Companies) द्वारा यह छूट केवल 31 जनवरी 2022 तक है, जो शोरूम में डीलरशिप और स्टॉक के आधार पर भिन्न हो सकती है. वाहन खरीदने से पहले याद दिला दें कि इस बार देश में चल रही COVID स्थिति के साथ-साथ सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण स्टॉक कम है, जिसके कारण डीलरशिप के पास कम वाहन बचे हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदना (Buy A Car) चाहते हैं, तो थोड़ी जल्दी करें. तो आइये जानते हैं अलग – अलग करों पर कितना डिस्कआउंट दिया जा रहा है.
रेनो डस्टर (Renault Duster)
इस ख़ास मौके पर कंपनी रेनो डस्टर पर 1,30,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है एवं कार पर ऑफर में 50,000 रुपये तक की नकद छूट, के साथ 30,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं.
रेनो क्विड (Renault Kwid)
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रेनो क्विड 2022 मॉडल पर वेरिएंट के अनुसार 30,000 रुपये तक का भारी ऑफर्स दिया जा रहा हैं. इसमें 5,000 रुपये का नकद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट है.
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर 2022 मॉडल पर 30,000 रुपये तक छूट दी जा रही हैं. इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
रेनो काइगर (Renault kiger)
जानकारों के मुताबक, रेनो काइगर एक कॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी की ओर से अपनी रेनो काइगर (Renault Kiger) कॉम्पैक्ट SUV पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
मारुति ऑल्टो, हुंडई समेत अन्य गाड़ियाँ (Maruti Alto, Hyundai And Other Vehicles)
Hyundai Grand i10 NIOS के टर्बो वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक और CNG ऑप्शन पर 15,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. अन्य वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्राहक Hyundai i20 के Turbo iMT वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक और डीजल पर 15,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 48,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है. वहीं 30,000 रुपये की नकद छूट 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर है.