अगर आप भी इस समय कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में 2 बड़ी कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए मॉडलों को बाजार में उतारने वाली हैं.
आपको बता दें कि इस हफ्ते महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के कुछ बेहतरीन वेरिएंट की कीमतों का खुलासा करने जा रही है. इसी के साथ मारुति सुजुकी भी अपनी मारुति ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई 2022 को बाजार में उतारेगी.
ये भी बताया जा रहा है कि इन सबके बीच सिट्रोन सी-3 भी बाजार में लॉन्च होगी. तो आइए जानते हैं इस हफ्ते किस दिन कौन-कौन सी कार आप सब लोगों को बाजार में देखने को मिलेंगी.
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)
बुधवार 20 जुलाई 2022 को मारुति ग्रैंड विटारा बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. बता दें कि कंपनी इस कार के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है, लेकिन अब यह भी जानकारी मिल रही है कि यह मारूति कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जाएगा.
सिट्रोएन सी-3 (Citroen C-3)
Citroen C3 को भी मारुति ग्रैंड विटारा के दिन ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इस गाड़ी को B+ सेगमेंट में लॉन्च किया जा रहा है. यह कार कई कंपनियों की गाड़ी से मुकाबला करेंगी. अगर देखा जाए, तो भारतीय बाजार में Citroen कंपनी की यह पहली छोटी गाड़ी होगी. जो दिखने में बेहद आकर्षक होगी. इस कार में लोगों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : नई मारुति सुजुकी अब महंगी कार की लिस्ट में होगी शामिल, जानें इसके फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N)
कारों की लॉन्चिंग में महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) भी पीछे नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपने स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त कंपनी ने बस इस कार के फीचर्स के बारे में बताया था. वहीं अब कंपनी 21 जुलाई 2022 को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताएगी.