जैसे कि आप सब जानते हैं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से अपनी सरकार पार्ट-2 बनाई है. राज्य में सरकार बनने के बाद तुरंत अमल करने वाले कामों की सूची बनाई गई है. इस सूची में बताया जा रहा है कि किसानों को छुट्टा पशुओं की समस्या पर शासन नए गो संरक्षण केंद्र खोलने और काऊ सफारी जैसे बेहतर विकल्पों पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों को गन्ना की फसल के लिए 14 दिनों में भुगतान करने और समय ज्यादा होने पर ब्याज देने के फैसले पर भी विचार कर रही है. साथ ही कई सरकारी विभागों में काफी समय से पड़े खाली पदों को भरने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में सरकार यह फैसला भी ले सकती है. इस सभी विचारों को लेकर शासन स्तर पर मंथन भी चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में शामिल होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे पर काम करना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरप्रदेश में करीब 1 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थी मौजूद हैं. देखा जाए तो सरकार की इस योजना पर लगभग 1000 करोड़ तक का खर्चा करेगी.
योगी की विधानसभा चुनाव के बाद पहली बैठक (Yogi's first meeting after assembly elections)
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को दो-तिहाई से ज्यादा सीटें प्राप्त हुई हैं. इसके साथ यूपी राज्य में पूरे 37 साल बाद किसी सीएम ने दोबारा अपनी सरकार बनाई है. वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने शुक्रवार को लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपते हुए अपना पहला कार्यकाल समाप्त किया.
यह भी पढ़ेः कृषि कानून का मुद्दा बीजेपी के लिए बना मुसीबत, सपा रालोद गठबंधन को होगा फायदा
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट के माध्यम से सभी सदस्यों को बधाई दी और साथ ही लखनऊ में कैबिनेट बैठक भी की. चुनाव के बाद यह कैबिनेट मेंबर की पहली बैठक थी. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन और मंत्री अनिल राजभर भी शामिल रहें.
विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा की शानदार जीत (Brilliant victory of BJP in the assembly elections-2022)
इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी ने अपने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. अगर हम चुनाव के नतीजों को देखते हैं, तो एक तरफ अकेले भाजपा ने 41.29 प्रतिशत वोट मिले और वहीं समाजवादी पार्टी को 32.03 प्रतिशत बहुमत प्राप्त हुए. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 12.88 प्रतिशत वोट और समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीती हैं.