आजकल कम कीमत वाली माइलेज बाइक के साथ-साथ माइलेज वाले स्कूटर की भी खूब डिमांड की जा रही है. यानि लोगों की पसंद बदल रही है, इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हीरो, होंडा, सुजुकी, यामाहा जैसी बड़ी कंपनियों द्वार कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर लांच किए जा रहे हैं.
आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं, वो होंडा डियो का एक दमदार माइलेज देने वाला स्कूटर है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 64,510 से लेकर 70,408 रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो हम आपके लिए एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस माइलेज वाले स्कूटर को मात्र 8 हजार रुपए में खरीद सकते हैं.
क्या है प्लान? (What is the plan?)
अगर आप होंडा डियो का स्टैंडर्ड मॉडल खरीदते हैं, तो कंपनी संबंधित बैंक इस स्कूटर पर 70,646 रुपए का लोन दिया जाएगा. इस पर 7,850 रुपए की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी. इस डाउन पेमेंट के बाद हर महीने 2,528 रुपए की ईएमआई (EMI) चुकानी होगी. इस लोन की अवधि 36 महीने की होगी. कुल लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी लेगा.
बता दें कि हमने यह टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक कहा है.
होंडा डियो के स्कूटर के माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Honda Dio Scooter Mileage, Features & Specs)
होंडा डियो कंपनी के एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जिसे इसके डिजाइन और माइलेज के लिए काफी पसंद किया जा रहा है.
-
स्कूटर में 51 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है, जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है.
-
यह इंजन 76 पीएस की पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
-
इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है.
-
माइलेज को लेकर दावा है कि डियो 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
-
यह माइलेज ARAI प्रमाणित है.
ध्यान दें कि इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन, ब्याज दर, डाउन पेमेंट और ईएमआई बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है. अगर इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट होती है, तो बैंक इन चारों में परिवर्तन भी कर सकता है.