अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, डाक विभाग (Postal Department Jobs) जम्मू –कश्मीर सर्किल में भर्ती कर रहा है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस पद के लिए नीचे दिए गए विवरण के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम (Name of Post) - पोस्टल असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार का पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा मैट्रिक में न्यूनतम एक विषय के रूप में हिंदी या फिर उर्दू का ज्ञान होना भी जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल तक की छूट दी जाएगी.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
भारतीय डाक विभाग द्वारा मासिक वेतन 25500 से 81100 रुपये प्रति माह तक हो सकता है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये है.
आवेदन करने की प्रक्रिया (Process Of Applying )
-
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कि 20 दिसंवर, 2021 तक चलेगी.
-
उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.
-
पोस्टल असिस्टेंट (PA) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सहायक निदेशक पोस्टल सेवा (भर्ती) मुख्य महा पोस्टमास्टर कार्यालय जम्मू व कश्मीर पोस्टल सर्किल, जम्मू - 180012' पर आवेदन करना होगा.
ऐसी ही सरकारी नौकरी से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...