अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard Recruitment) के पद पर कई भर्ती निकाली गई हैं. जिसका विभाग ने अधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा.
पदों का पूरा विवरण :
पद की कुल संख्या (Total no.of Post) - 290 पद
पद का नाम (Name of Post) - फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard)
नौकरी का स्थान (Job Place) - छत्तीसगढ़ (Chattisgarh)
कहाँ और कितने पदों पर होगी फारेस्ट गार्ड की भर्ती (Where and how many posts will be the recruitment of Forest Guard)
-
दुर्ग सर्किल (Durg Circle) -76
-
बस्तर (Bastar) – 35
-
मनेंद्रगढ़ (Manendragarh)- 50
-
महासमुंद (Mahasamund ) - 35
-
कांकेर (Kanker ) - 35
-
बिलासपुर सर्किल (Bilaspur Circle ) - 60 पद
शैक्षिणक योग्यता (Education Eligibility)
जो इच्छुक उम्मीदवार फारेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करना चाहते हैं. इसके लिए उनकी शैक्षिणक योग्यता किसी अच्छे मान्यता प्राप्त स्कूल (Recognized School) से 12वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है दुसरे राज्य के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
आयु सीमा (Age Limit)
जो इच्छुक उम्मीदवार फारेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, राज्य के खेल पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार पाने वाले हैं तो उनकी आयु में 5 वर्ष व महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
जो इच्छुक उम्मीदवार फारेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको बता दें कि चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
फारेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ वन विभाग (Forest Department) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.