बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर इंटरमीडिएट (कक्षा 12 वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के क्लास 12 वीं के नतीजे दोपहर करीब 2.30 बजे जारी कर दिए थे. पिछले दो वर्षों के नतीजों को देखने के बाद, इस वर्ष भी कक्षा 12 वीं के छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में काफी सुधार आया है.इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.76 प्रतिशत रहा है. इस वर्ष के परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी अच्छा है. पिछले वर्ष परिणाम 52.95 प्रतिशत देखने को मिले थे.
अगर हम इस वर्ष पूरी परीक्षा परिणाम पर नज़र डाले तो कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम पहले के हिसाब से बहुत अच्छा रहे है. इस बार कामर्स स्ट्रीम के छात्रों का सबसे ज्यादा स्कोर देखने को मिला है. जिसमें से 93.02 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.
ये नतीजे आज दोपहर 1 बजे बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा जारी किए गए. इस बार बिहार बोर्ड (Bihar Board inter Result) सबसे पहले नतीजे जारी कर रिकार्ड बनाने जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 (लोकसभा) से के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा पहले हुई थी यही वजह है जो बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम (Bihar Bord Exam Result) पहले आ रहे है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से जिन छात्रों ने परीक्षा दी है. वे सभी छात्र बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते है.
बता दें कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल परीक्षा रिज़ल्ट इस बार एक साथ जारी किए जा रहे है. इस बार 13 लाख उम्मीदवारों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुये थे. ये सभी छात्र (Bihar 12th Result) घोषित होने के अपने परिणाम देख सकते है. इस बात जानकारी बिहार बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच सम्पन्न हुई थी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में सम्पन्न हुई थी. अब इन तीनों संकाय का रिजल्ट आज एक साथ जारी किए जा रहें है.
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB की वेबसाइट पर जाएं.
Result के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.