Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 11 October, 2021 2:46 PM IST
Bihar Crop

बंगाल में आए याश तूफान और मानसून के बीच में फसा बिहार अब तक अपनी परिस्थियों से जूझ रहा है. तूफ़ान और मानसून का कहर बिहार में अप्रैल के महीने से लगातार जारी है. ऐसे में आम आदमी को जहां जलजमाव की वजह से आम दिनचर्या में परेशानी हो रही है, वहीं किसानों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है.

खेतों और खाली जगहों पर जलस्तर काफी ऊपर आ चुका है. लगातार हो रही बारिश की वजह से चारो तरफ पानी ही पानी है. किसानों की बात करें,  तो फसल लगाने से लेकर काटने तक में नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसानों की नज़र और उम्मीदें दोनों ही सरकार पर टिकी हुई है.

बिहार सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ

बिहार में इस साल आई बाढ़ और भारी बारिश की वज़ह से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए बिहार सरकार ने किसानों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उनके हौसले को बढ़ाया है. ऐसी परिस्थति में बहुत से किसान भाई ऐसे भी होते हैं जो हतास होकर या तो बची हुई फसल को नष्ट कर देते हैं, या फिर खेती छोड़ किसी और बिज़नेस में खुद को व्यस्त कर लेते हैं. ऐसे में जरुरी है की सरकार उनका साथ बना रहे. इसी क्रम में बिहार सरकार ने कर्ज में डुबे किसानों की मदद करने हेतु जल्द से जल्द मुआवजा देने का ऐलान किया है.

कृषि विभाग ने नुकसान का आकलन कर आपदा प्रबंधन विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके तहत किसानों को हुए नुकसान के आकड़े दर्ज किये गए हैं.

आपको बता दें कि किसानों को 998.11 करोड़ रुपये  के नुकसान की बात कही गई है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार उन सभी के साथ है और उन किसानों को मुआवजा राशि देगी, जिनकी फसल को नुकसान हुआ है. ऐसे में किसी भी किसान को घबराने या चिंता करने की जरुरत नहीं है.

कृषि विभाग ने  प्रेस रिलीज कर जानकारी दी और कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) से मुआवजे की राशि प्राप्त होने के तुरंत बाद प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

आपको बता दें,  अब तक राज्य के 30 जिलों से खरीफ फसल क्षति का आकलन कृषि विभाग को प्राप्त हुआ है. इसके अनुसार इन 30 जिलों के कुल 283 प्रखंडों के 6,45,708.63 हेक्टेयर में 33 प्रतिशत और उससे अधिक फसल क्षति की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. जिसकी कुल अनुमानित राशि 875.27 करोड़ रुपये है.

इसी प्रकार विभिन्न कारणों से 17 जिलों में बुवाई होनी रह गयी, 1,41,227.71 हेक्टेयर क्षति के लिए 96.03 करोड़ और कुल 7,86,936.34 हेक्टेयर क्षति के लिए 971.30 करोड़ क्षति का आकलन किया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में जारी किए गए पशुपालकों के लिए निर्देश, किन बातों का रखना है ध्यान, पढ़िए

जिसमें 6 जिले शामिल हैं जैसे पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण. इन 6 जिलों में 18067.65 हेक्टेयर में एक तिहाई और उससे ज्यादा फसल की क्षति का आकलन 28.61 करोड़ रुपये किया गया है.

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार प्रत्येक मुसीबत की घड़ी में बिहार के किसानों के साथ खड़ी है. बाढ़ से प्रभावित सभी किसानों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा. साथ सरकार ने यह आश्वस्त किया की क्षतिपूर्ति में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. सरकार का मानना है कि, सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. ऐसे में सरकार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करने के लिए सदैव खड़ी है.

English Summary: Bihar Government Is Giving Compensation To Farmers for Bad Crops
Published on: 11 October 2021, 02:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now