आज 22 मार्च को भारत की महान धरती का दिवस है. आज का दिन बिहार दिवस (Bihar Diwas) के लिए समर्पित है. इसी अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे.
ये समारोह 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च को होगा. राज्य के राज्यपाल फागू चौहान 24 मार्च को समापन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक, आज शाम साढ़े पांच बजे समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इस दौरान उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इस समारोह का थीम जल-जीवन-हरियाली है. उद्घाटन समारोह के ठीक बाद ड्रोन शो आयोजित किया जायेगा.
500 ड्रोन दिखाएंगे अपना करतब (500 drones will show their feat)
ऐसा पहली बार है, जब पटना के गांधी मैदान में पांच सौ ड्रोन एक साथ अपना कमाल दिखायेंगे. इसके साथ ही लेजर शो का भी आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस पर पहली बार इस तरह का शो आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना हाट भी लगाया जायेगा.
3 दिवसीय बिहार दिवस समारोह की खास बातें (Highlights of the 3-day Bihar Day celebrations)
-
पटना हाट में बिहार के स्वाद और व्यंजन रखे जायेंगे.
-
नेशनल बुक ट्रस्ट की सहायता से बिहार दिवस पर पुस्तक मेला का आयोजन.
-
पर्यटन स्थल और नदियों का मानचित्र की प्रदर्शनी.
-
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन.
-
विभिन्न विभागों के पंडाल भी प्रदर्शित किए जायेंगे.
-
बीएमपी का डॉग शो और पुलिस बैंड से जुड़े कार्यक्रम का भी आयोजन
ये भी पढ़ें: बिहार कृषि कर्मण पुरुस्कार से सम्मानित
कौन-कौन होंगे मुख्य अतिथी ? (Who will be the chief guest?)
तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह के पहले दिन 22 मार्च को कैलाश खेर, दूसरे दिन 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और तीसरे दिन 24 मार्च को सुखविंदर सिंह इस समारोह में चार चांद लगायेंगे. यह तीनों कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किए जायेंगे. वहीं बाकि कलाकार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विभिन्न अवसरों पर अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधेंगे. जिसमें प्रतिष्ठित सूफी गायक मोहम्मद हुसैन- अहमद हुसैन गजल प्रस्तुत करेंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान महमूद फारुखी कर्ण कथा का वाचन कर सबको मनोरंजन देंगे. इस दौरान ठुमरी गायक सुनंदा शर्मा, कथक कलाकार नीलम चौधरी और बिहार की लोकगीत गायिका रंजना झा आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे.