बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अभी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है जिसके चलते देश की मीडिया में बिहार की राजनीति एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दो महीने पहले ही बिहार में नितीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के साथ सरकार बनाई है जिसमें बीते कुछ दिनों से उठापटक का दौर चल रहा है. सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया है.
सुधाकर सिंह से पहले एक और मंत्री ने दिया था इस्तीफा
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से पहले बिहार सरकार में मंत्री रहे कार्तिकेय सिंह ने इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर राष्ट्रपति समेत सभी बड़ी हस्तियों ने किया बापू को नमन, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा खास
कार्तिकेय सिंह पर काफी मुकदमे भी दर्ज थे जिसके चलते काफी दिनों तक यह मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा था.
इस्तीफे पर विपक्ष की प्रतिक्रिया
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि नितीश कुमार अब अपने बोरिया बिस्तर बांध लें क्योंकि राजद ने उनकी विदाई की पूरी तैयारी कर ली है.