इन दिनों देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब आएगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी 12वीं किस्त का ही इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त को किस्त जारी की गई थी, लेकिन इस बार यह आज सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और पीएम किसान 12वीं किस्त के पैसे का कोई पता नहीं है. पता होना चाहिए कि इस बार सरकार पीएम किसान योजना के फर्जी लाभार्थियों को लेकर काफी सख्त है और योजना के लाभार्थियों की सूची से उनका नाम हटाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस वजह से पीएम किसान की 12 अगस्त-नवंबर किस्त में देरी हो रही है.
लेकिन, आपको इसकी जांच करनी चाहिए. ऐसे में किसानों के मन में सवाल उठता है कि क्या उनका नाम सूची से हटा दिया गया है जबकि इसकी जांच की जा सकती है. ऐसे में 12वां एपिसोड आने से पहले आइए जानते हैं आपका नाम नहीं हटाए जाने का आसान तरीका.
PM Kisan: पीएम किसान की 12वीं किस्त आई क्या? अगर नहीं तो फौरन करें चेक ....
पीएम किसान की नई सूची में आपका नाम है या नहीं? (Is your name in the new list of PM Kisan or not?)
- इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज खुलेगा, मेन्यू बार में 'किसान कॉर्नर' विकल्प पर जाएं.
- लाभार्थियों की सूची के लिए यहां क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- अब आपको जिला, तहसील और गांव का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त लेनी है, तो 9 सितंबर से पहले करा लें ये जरूरी काम
- अब रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपके गांव या क्षेत्र की पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
- यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.