कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अपने खाते में मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों के इस इंतजार को खत्म करते हुए EPFO ने ब्याज दर में एक बड़ी अपडेट दी है. दरअसल भारत सरकार ने EPFO स्कीम को लेकर अहम ऐलान किया है.
EPFO स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर सब्सक्राइबर्स के लिए मिलने वाली ब्याज दर में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. यह भी बताया जा रहा है कि सेटलमेंट चाहने वाले सभी ग्राहकों और जमा राशि निकालने वालों के लिए भुगतान ब्याज तय किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्रालय ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि EPFO स्कीम में मिलने वाले किसी भी ग्राहकों को ब्याज का नुकसान नहीं सहना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि EPFO स्कीम में शामिल होने वाले ग्राहकों के खाते में ब्याज की राशि को जमा किया जा रहा है. इस प्रक्रिया पर तेजी से काम जारी है.
पीएफ पर ब्याज दर (Interest rate on pf)
साल 2021-22 के वित्त में सरकार ने लगभग 5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को 8.1 प्रतिशत तक ब्याज की मंजूरी दी थी. इसी के साथ इस साल भविष्य निधि के तहत प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपए से अधिक की राशि पर ब्याज की सुविधा प्राप्त होगी. बता दें कि इससे पहले पीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी. लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर इसकी ब्याज दर को 8.1 कर दिया था. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर बना हुआ है.
ऐसे करें अपना बैलेंस चेक (How to check your balance)
अगर आप अपना पीएफ पैसा चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 से मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के द्वारा PF की सभी डिटेल मिल जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया के लिए भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना बहुत ही जरूरी है.
अगर आप वेबसाइट के जरिए अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना होगा.
जहां आपको ई-पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आप passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे, जिसमें आपको यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको अपने मेंबर आईडी का चुनाव करना है, जिसके बाद आपकी ई-पासबुक आपके समक्ष आ जाएगी. जहां पर पीएफ जमा व अन्य सभी जानकारी मौजूद होगी.