75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 16 May, 2022 4:10 PM IST
गेहूं की खरीद (Wheat Price)

गेहूं की खरीद (Wheat) इस बीच चर्चा में बनी हुई है जिसके चलते इसको लेकर एक और बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में दोनों ही राज्य सरकारों ने गेहूं की खरीद (Selling Wheat on MSP) को लेकर तारीख बढ़ा दी है. आइये जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ जो इन राज्यों को गेहूं खरीद की तारीख बढ़ा दी गयी है.

गेहूं खरीद की तारीख बढ़ाया गया (Wheat Selling Date Extended)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने गेहूं की खरीद की तारीख 15 मई 2022 रखी थी. लेकिन किसानों के ना आने की वजह से दोनों की राज्यों ने सरकारी मंडियों (Government Mandis) में गेहूं खरीद की तारीख को 31 मई 2022 कर दिया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खाद्य मंत्रालय (Food Ministry) के सीनियर अधिकारी का ये कहना है कि गेहूं की खरीद के लिए किसान बाज़ारों तक आ ही नहीं रहे हैं जिसकी वजह से हमें सरकारी मंडियों में गेहूं खरीद की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा है. हालांकि पंजाब सरकार का ये कहना था कि वो इसको 15 मई तक ही सीमित रखना चाहते थे लेकिन खाद्य मंत्रालय के अनुराध पर उन्होंने गेहूं खरीद की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है

एमएसपी से ज्यादा दामों पर बिक रहा गेहूं (Wheat Price in India)

इन सभी मुद्दों में अचंभा करने वाली बात ये है कि जहां सरकार ने गेहूं की एमएसपी (Wheat MSP) 2021-2022 से 2022-2023 में बढ़ा दी है उसके बावजूद किसान मंडियों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं की एमएसपी 2021-2022 में 1975 रुपये प्रति क्विंटल थी उसको 2022-2023 में बढ़ाकर 2015 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है. 

गेहूं को एमएसपी पर क्यों नहीं बेच रहे किसान (Farmers Selling Wheat to Private Mandi)

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि इस साल गेहूं की खरीद में गिरावट आयी है क्योंकि किसानों को गेहूं की एमएसपी से ज्यादा निजी बाजारों में इसके दाम मिल रहे हैं और यही वजह है कि गेहूं की खरीद भारत में सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

इसके अलावा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में खरीद 31 मई तक जारी रहेगी. साथ ही यह राजस्थान में 10 जून तक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 15 जून तक और उत्तराखंड में 30 जून तक जारी रहेगी. वहीं एक बयान में कहा गया है कि बिहार में 15 जुलाई तक गेहूं की खरीद जारी रहेगी.

नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (FCI) को भी केंद्रीय पूल के तहत गेहूं की खरीद जारी रखने के लिए कहा गया है. इस बीच, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार और राजस्थान राज्यों में केंद्रीय पूल के तहत गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है.

English Summary: Big step of farmers on wheat procurement, how wheat is being sold at higher prices than MSP
Published on: 16 May 2022, 04:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now